ETV Bharat / city

स्कूलों में परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 20 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं - Education department shimla

प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. ये डेटशीट कक्षा पहली से चौथी और छठी सांतवी के लिए दी गई है. पहली से चौथी कक्षा तक के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएंगी.

Exams date announced
परिक्षाओं की डेटशीट जारी
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 1:42 PM IST

शिमला: कोरोना के चलते छात्रों की कक्षाओं पर विराम लग गया था. ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों को घर बैठै-बैठे पढ़ाया गया. लेकिन ये सिलसिला परीक्षाओं में भी जारी रहेगा.

पहली से चौथी तक की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन

पहली से चौथी कक्षा तक के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही करवाई जाएंगी. हालांकि छठी और सातवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी. इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र सामग्री शिक्षा विभाग ही उपलब्ध करवाएगा जबकि छठी और सातवीं कक्षा के प्रश्न पत्र डाइट की ओर से स्कूलों में भेजे जाएंगे. छठी और सातवीं कक्षा के प्रश्न पत्रों को ब्लॉक वाइज, स्कूल वाइज और विषय वाइज भेजा जाएगा और पेपर शुरू होने पर ही प्रश्न पत्र खोले जाएंगे.

स्कूलों में 17 मार्च से शुरू की जाएंगी परीक्षाएं

17 मार्च से पहली कक्षा से लेकर चौथी और 20 मार्च से छठी और सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं होंगी. इस बार समर और विंटर वेकेशन स्कूलों में यह परीक्षाएं एक साथ ही करवाई जाएंगी और इसे लेकर दिशा-निर्देश भी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं. प्राइमरी स्तर पर गणित, ईवीएस और अपर प्राइमरी स्तर पर गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध करवाया जाएगा.

21 मार्च तक ई-संवाद ऐप पर अपलोड होंगे स्कोर

शिक्षा भाग की ओर से स्कूलों को ई-संवाद ऐप पर विद्यार्थियों के स्कोर 21 मार्च तक अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके बाद छात्रों का परिणाम घोषित किया जाएगा और 1 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत की जाएगी. सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पेपर शुरू होंगे जिसमें विद्यार्थियों को 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे.

किस तारीख को होगा किसका कौनसा पेपर, नीचे पढ़े

17 मार्च को पहली कक्षा का हिंदी, दूसरी कक्षा का अंग्रेजी, तीसरी कक्षा का गणित और चौथी कक्षा का ईवीएस का पेपर होगा. 18 मार्च को पहली कक्षा का अंग्रेजी, दूसरी कक्षा का गणित, तीसरी कक्षा का ईवीएस और चौथी कक्षा का हिंदी का पेपर लिया जाएगा. 19 मार्च को पहली कक्षा का गणित, दूसरी कक्षा का हिंदी, तीसरी कक्षा का अंग्रेजी और चौथी कक्षा का भी अंग्रेजी का पेपर होगा. 20 मार्च को तीसरी कक्षा का हिंदी और चौथी कक्षा का गणित का पेपर होगा.

वहीं, 10 मार्च को छठी कक्षा का अंग्रेजी, सातवीं कक्षा का गणित. 12 मार्च को छठी कक्षा का गणित और सातवीं कक्षा का अंग्रेजी. 15 मार्च को छठी कक्षा का सामाजिक विज्ञान, सातवीं कक्षा का विज्ञान. 16 मार्च को छठी कक्षा का संस्कृत, सातवीं कक्षा का ड्राइंग. 17 मार्च को छठी कक्षा का विज्ञान और सातवीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर होगा. 18 मार्च को छठी कक्षा का ड्राइंग और सातवीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान. 19 मार्च को छठी कक्षा का हिंदी और सातवीं कक्षा का हिमाचल की लोक संस्कृति और योग विषय का पेपर होगा. वहीं 20 मार्च को छठी कक्षा का हिमाचल की लोक संस्कृति और योग जबकि सातवीं कक्षा का संस्कृत विषय का पेपर होगा.

ये भी पढ़ें: आज ढालपुर में मनाया जा रहा बसंत उत्सव, भगवान रघुनाथ देंगे आशीर्वाद

शिमला: कोरोना के चलते छात्रों की कक्षाओं पर विराम लग गया था. ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों को घर बैठै-बैठे पढ़ाया गया. लेकिन ये सिलसिला परीक्षाओं में भी जारी रहेगा.

पहली से चौथी तक की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन

पहली से चौथी कक्षा तक के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही करवाई जाएंगी. हालांकि छठी और सातवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी. इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र सामग्री शिक्षा विभाग ही उपलब्ध करवाएगा जबकि छठी और सातवीं कक्षा के प्रश्न पत्र डाइट की ओर से स्कूलों में भेजे जाएंगे. छठी और सातवीं कक्षा के प्रश्न पत्रों को ब्लॉक वाइज, स्कूल वाइज और विषय वाइज भेजा जाएगा और पेपर शुरू होने पर ही प्रश्न पत्र खोले जाएंगे.

स्कूलों में 17 मार्च से शुरू की जाएंगी परीक्षाएं

17 मार्च से पहली कक्षा से लेकर चौथी और 20 मार्च से छठी और सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं होंगी. इस बार समर और विंटर वेकेशन स्कूलों में यह परीक्षाएं एक साथ ही करवाई जाएंगी और इसे लेकर दिशा-निर्देश भी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं. प्राइमरी स्तर पर गणित, ईवीएस और अपर प्राइमरी स्तर पर गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध करवाया जाएगा.

21 मार्च तक ई-संवाद ऐप पर अपलोड होंगे स्कोर

शिक्षा भाग की ओर से स्कूलों को ई-संवाद ऐप पर विद्यार्थियों के स्कोर 21 मार्च तक अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके बाद छात्रों का परिणाम घोषित किया जाएगा और 1 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत की जाएगी. सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पेपर शुरू होंगे जिसमें विद्यार्थियों को 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे.

किस तारीख को होगा किसका कौनसा पेपर, नीचे पढ़े

17 मार्च को पहली कक्षा का हिंदी, दूसरी कक्षा का अंग्रेजी, तीसरी कक्षा का गणित और चौथी कक्षा का ईवीएस का पेपर होगा. 18 मार्च को पहली कक्षा का अंग्रेजी, दूसरी कक्षा का गणित, तीसरी कक्षा का ईवीएस और चौथी कक्षा का हिंदी का पेपर लिया जाएगा. 19 मार्च को पहली कक्षा का गणित, दूसरी कक्षा का हिंदी, तीसरी कक्षा का अंग्रेजी और चौथी कक्षा का भी अंग्रेजी का पेपर होगा. 20 मार्च को तीसरी कक्षा का हिंदी और चौथी कक्षा का गणित का पेपर होगा.

वहीं, 10 मार्च को छठी कक्षा का अंग्रेजी, सातवीं कक्षा का गणित. 12 मार्च को छठी कक्षा का गणित और सातवीं कक्षा का अंग्रेजी. 15 मार्च को छठी कक्षा का सामाजिक विज्ञान, सातवीं कक्षा का विज्ञान. 16 मार्च को छठी कक्षा का संस्कृत, सातवीं कक्षा का ड्राइंग. 17 मार्च को छठी कक्षा का विज्ञान और सातवीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर होगा. 18 मार्च को छठी कक्षा का ड्राइंग और सातवीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान. 19 मार्च को छठी कक्षा का हिंदी और सातवीं कक्षा का हिमाचल की लोक संस्कृति और योग विषय का पेपर होगा. वहीं 20 मार्च को छठी कक्षा का हिमाचल की लोक संस्कृति और योग जबकि सातवीं कक्षा का संस्कृत विषय का पेपर होगा.

ये भी पढ़ें: आज ढालपुर में मनाया जा रहा बसंत उत्सव, भगवान रघुनाथ देंगे आशीर्वाद

Last Updated : Feb 16, 2021, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.