शिमला: हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉक्टर मामराज पुंडीर (Dr. Mamraj Pundir on jairam government) ने जयराम सरकार को कर्मचारी हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग का अधिकतम लाभ दिलवाने में भाजपा सरकार ने तत्परता से काम किया है. ईटीवी से बातचीत में पुंडीर ने कहा कि इससे पूर्व वेतन आयोग का लाभ देने में करीब करीब 4 साल लग गए थे, लेकिन जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 3 महीने के भीतर ही अधिकतम लाभ दिलाए हैं.
डॉक्टर पुंडीर ने कहा कि आज की कैबिनेट बैठक (Himachal Cabinet meeting) में भाजपा सरकार ने पेंशनर्स को भी उनका हक देने का एलान कर दिया है. नए वेतन आयोग के आलोक में अब हिमाचल के पेंशनर्स को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. इससे राज्य सरकार के खजाने पर सालाना अट्ठारह सौ करोड़ का बोझ पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद मौजूदा सरकार ने कर्मचारियों को अधिकतम लाभ दिए हैं.
डॉक्टर मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में सबसे अधिक कर्मचारी हैं. यहां शिक्षकों के विभिन्न वर्ग हैं. उन्होंने ऐसे शिक्षक संगठनों पर अंकुश लगाने की मांग की जो महज कागजों पर बने हैं. वहीं, उन्होंने संगठन से पहले राष्ट्रवाद और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भी वकालत की.
डॉक्टर पुंडीर ने कहा कि उनका संगठन शिक्षकों के सभी वर्गों की जायज मांगों को सरकार के समक्ष उठाता रहेगा इसी कड़ी में जेबीटी शिक्षकों की एक मांग को सरकार के समक्ष उठाकर पूरा करवाया गया है. ड्यूटी शिक्षक शिक्षा निदेशालय के पास धरने पर बैठे थे. मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी मांग को लेकर सकारात्मक आश्वासन मिला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही जेबीटी शिक्षकों की मांगों का निपटारा होगा और उन्हें जल्द से जल्द जॉइनिंग मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में सभी बच्चों के लिए खुले School, पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सारे फैसले