किन्नौर : गलवान घाटी पर हुई सैन्य झड़प के बाद किन्नौर के लोगों में काफी डर बना हुआ है. इसी के चलते डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने शनिवार को ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जिला में हालात सामान्य हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं.
हिमाचल में किन्नौर के साथ करीब 14 गांव हैं जो चीनी सीमा से काफी दूर हैं, लेकिन यहां पर सब सामान्य चल रहा है. डीसी किन्नौर ने कहा कि सोशल मीडिया पर इन दिनों जिला किन्नौर में चीनी सीमा से लगते गांवों के बारे में कुछ अफवाहें फैल रही हैं जो सही नहीं हैं.
गोपालचन्द ने कहा कि जिला किन्नौर के कूनो चारङ्ग, नमग्या, शिपकिला, छितकुल, समदो बॉर्डर में आईटीबीपी व सेना के अधिकारी जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. साथ ही किन्नौर से लगते हुए चीन सीमा पर किसी तरह की हरकतें होती हुई नहीं दिखाई दे रही हैं, इसकी रिपोर्ट रोजाना मिलती रहती है. उन्होंने कहा कि किन्नौर चीन सीमा के सभी इलाको में आईटीबीपी, सेना के जवान अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. गोपालचन्द ने लोगों से अपील करते हुए कि किसी तरह की अफवाहों में न आएं.
बता दे कि जिला किन्नौर के करीब 14 गांव ऐसे हैं जो चीन सीमा से लगते हैं. जिला में रोजाना हेलीकॉप्टरों का आना जाना जारी है. इस दौरान कुछ लोग चीन व किन्नौर सीमा पर लड़ाई का अंदेशा भी लगा रहे हैं. जिसे डीएम ने सरासर गलत बताया है. डीएम किन्नौर ने हेलीकॉप्टर की आवाजाही को सेना का निजी मामला बताया है, जिसमें प्रशासन व आमजन मानस को उलझना नही चाहिए.
ये भी पढ़ें: हजारों छात्रों को मिला सुनहरा मौका, प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई डीएलएड की आवेदन तिथि