शिमलाः प्रदेश में भवनों को सुरक्षित बनाए जाने को लेकर आपदा प्रबंधन ने डिजास्टर रिस्क रिडक्शन विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया. वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने सुरक्षित भवनों का निर्माण करने और जर्जर भवनों को मजबूत करने के सुझाव दिए.
आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर सीवीआर मूर्ति ने नए भवन निर्माण के साथ-साथ पुरानी इमारतों को बचाने के बारे में बताया. प्रोफेसर ने बताया कि पुराने भवनों की हालत को रेट्रोफिटिंग तकनीक से सुधारा जा सकता है . इस तकनीक से जहां भवनों को मजबूत बनाया जा सकता है. वहीं, जर्जर भवनों की हालत को भी सुधारा जा सकता है.
प्रोफेसर सीवीआर मूर्ति ने कहा कि भवन को भूकंपरोधी बनाने के लिए विशेषज्ञ की टीम की ओर से भवन का डिजाइन तैयार किया जाता है. इसके लिए विशेषज्ञों की ओर से सीमेंट, बजरी, सरिया आदि का फार्मूला दिया जाता है, ताकि निर्माण के दौरान किसी तरह की चूक न हो.
प्रोफेसर सीवीआर मूर्ति ने कहा कि शिमला में पुरानी भवनों की जांच की जानी चाहिए, जिससे पता चल सके कि ये भवन रहने लायक हैं या नही. स्कूल, अस्पतालों और पंचायत घर की जांच की जानी चाहिए. जिससे ये पता चल सके कि ये सभी भवन भूकम्प के झटकों को सह सकते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 30 लाख के करीब भवन हैं. ज्यादातर पुराने मकान भूकंप रोधी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रेट्रोफिटिंग की तकनीक से भवनों को भूकंपरोधी बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हार पर बोले PCC चीफ राठौर, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर BJP ने जीता चुनाव