शिमला: पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगातार राहत मिल रही है. केंद्र सरकार की ओर से की गई एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से तेल कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ा रही हैं. शुक्रवार सुबह भी कीमत में कोई इजाफा दर्ज नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में (Delhi Petrol Price) 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये (Diesel Delhi Price) प्रति लीटर की कीमत से मिल रहा है.
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा चेन्नई में 101.40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 91.43 रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम हैं. (Delhi Petrol Price) 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये (Diesel Delhi Price) प्रति लीटर की कीमत से मिल रहा है.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में (Shimla Petrol Price) पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर है और डीजल (Shimla Diesel Price) के दाम 80.80 रुपये प्रति लीटर है. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 96.21 रुपये प्रति लीटर | 80.80 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 94.47 रुपये प्रति लीटर | 79.36 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.18 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 95.11 रुपये प्रति लीटर | 79.79 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.26 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 95.94 रुपये प्रति लीटर | 87.45 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 94.61 रुपये प्रति लीटर | 79.49 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 97.75 रुपये प्रति लीटर | 82.01 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 96.01 रुपये प्रति लीटर | 80.64 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 97.96 रुपये प्रति लीटर | 82.24 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 94.49 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 99.40 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम, कितना है तापमान, एक क्लिक पर पढ़ें पूरी जानकारी