ETV Bharat / city

CM जयराम से मिलेगा हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल, भाजपा नेता तोमर से इसलिए की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के पिछड़े सिरमौर जिले के दुर्गम इलाके ट्रांस -गिरि को जनजातीय का दर्जा मिलने के प्रबल आसार है. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हाटी समुदाय को भरोसा है कि लंबे समय से चला आ रहा उनका संघर्ष जल्द पूरा होगा.  शुक्रवार को शिमला में एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता (Delegation of Hati community meet Baldev Tomar)बलदेव तोमर से मिला

हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल
हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : May 21, 2022, 7:21 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पिछड़े सिरमौर जिले के दुर्गम इलाके ट्रांस -गिरि को जनजातीय का दर्जा मिलने के प्रबल आसार है. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हाटी समुदाय को भरोसा है कि लंबे समय से चला आ रहा उनका संघर्ष जल्द पूरा होगा. शुक्रवार को शिमला में एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता (Delegation of Hati community meet Baldev Tomar)बलदेव तोमर से मिला. इस दौरान कहा गया कि जैसे ही केंद्र ट्रांस -गिरि इलाके को जनजातीय का दर्जा देने का अंतिम फैसला लेगा, गृह मंत्री अमित शाह का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

बड़ा तोहफा होगा: सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष बलेदव तोमर ने कहा कि केंद्र का हाटी समुदाय के लिए बड़ा तोहफा होगा. हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल हाटी विकास मंच के चेयरमैन माधोराम शर्मा, सिरमौर युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील ठाकुर, मुख्य सलाहकार डॉ. आरएएस सिंगटा की अगुवाई में बलदेव तोमर से शिमला में मिला. इनमें हाटी से जुड़े जनजातीय मामले के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

तोमर की भूमिका की तारीफ: हाटी समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तोमर ने इसमें वहीं, भूमिका निभाई जो जोंसार में गुलाब सिंह ने निभाई थी. उनके प्रयासों से जोंसार को 1967 में एसटी का दर्जा मिल गया , लेकिन हिमाचल के हाटी समुदाय को लंबा संघर्ष करना पड़ा. प्रतिनिधिमंडल में मंच के पदाधिकारियों दलीप सिंगटा, आत्मा राम शर्मा, गोविंद राणा, फकीर नेगी, खजान ठाकुर, मदन तोमर, मदन चौहान, बिक्रम नेगी, हुक्म ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, गोविंद राणा, सतपाल चौहान, सतीश चौहान, रविंद्र जस्टा, बलवीर चौहान, सुरेंद्र ठाकुर, भीमन सूर्यवंशी सहित अन्य लोग शामिल रहे.

जयराम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : हाटी समुदाय के दोनों संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से 55 वर्षों के बाद सिरमौर के 3 लाख लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हाटी विकास मंच के मुख्य सलाहकार डॉ रमेश सिंगटा ने कहा कि जल्द ही 3 लाख लोगों को बड़ी साैगात मिलने की संभावना है. इसको लेकर जयराम ठाकुर से मुलाकात की जाएगी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पिछड़े सिरमौर जिले के दुर्गम इलाके ट्रांस -गिरि को जनजातीय का दर्जा मिलने के प्रबल आसार है. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हाटी समुदाय को भरोसा है कि लंबे समय से चला आ रहा उनका संघर्ष जल्द पूरा होगा. शुक्रवार को शिमला में एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता (Delegation of Hati community meet Baldev Tomar)बलदेव तोमर से मिला. इस दौरान कहा गया कि जैसे ही केंद्र ट्रांस -गिरि इलाके को जनजातीय का दर्जा देने का अंतिम फैसला लेगा, गृह मंत्री अमित शाह का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

बड़ा तोहफा होगा: सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष बलेदव तोमर ने कहा कि केंद्र का हाटी समुदाय के लिए बड़ा तोहफा होगा. हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल हाटी विकास मंच के चेयरमैन माधोराम शर्मा, सिरमौर युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील ठाकुर, मुख्य सलाहकार डॉ. आरएएस सिंगटा की अगुवाई में बलदेव तोमर से शिमला में मिला. इनमें हाटी से जुड़े जनजातीय मामले के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

तोमर की भूमिका की तारीफ: हाटी समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तोमर ने इसमें वहीं, भूमिका निभाई जो जोंसार में गुलाब सिंह ने निभाई थी. उनके प्रयासों से जोंसार को 1967 में एसटी का दर्जा मिल गया , लेकिन हिमाचल के हाटी समुदाय को लंबा संघर्ष करना पड़ा. प्रतिनिधिमंडल में मंच के पदाधिकारियों दलीप सिंगटा, आत्मा राम शर्मा, गोविंद राणा, फकीर नेगी, खजान ठाकुर, मदन तोमर, मदन चौहान, बिक्रम नेगी, हुक्म ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, गोविंद राणा, सतपाल चौहान, सतीश चौहान, रविंद्र जस्टा, बलवीर चौहान, सुरेंद्र ठाकुर, भीमन सूर्यवंशी सहित अन्य लोग शामिल रहे.

जयराम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : हाटी समुदाय के दोनों संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से 55 वर्षों के बाद सिरमौर के 3 लाख लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हाटी विकास मंच के मुख्य सलाहकार डॉ रमेश सिंगटा ने कहा कि जल्द ही 3 लाख लोगों को बड़ी साैगात मिलने की संभावना है. इसको लेकर जयराम ठाकुर से मुलाकात की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.