शिमला: राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद शहर के सभी सड़क मार्गों को दोहपर तक खोल दिया (roads restored in Shimla city) जबकि ऊपरी क्षेत्रों में जल्द ही सभी सड़कें खोलने का दावा जिला प्रशासन ने किया है. शिमला शहर में सुबह से ही अस्पतालों को जाने वाली सड़कों को सुबह दस बजे खोल दिया गया था. उपायुक्त शिमला ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पतालों को जाने वाली सड़क मार्गों को खोलने के आदेश दिए थे.
वहीं, राजधानी को दूसरे राज्यों और निचले हिमाचल से जोड़ने वाली सड़कों को खोलने का काम लगभग 11 बजे तक पूरा कर लिया गया. हालांकि इसके बावजूद कई स्थानों पर पर्यटकों के वाहन फिसलने के कारण जाम की समस्या का सामना करना पड़ा. उपायुक्त आदित्य नेगी, एसडीएम शिमला ग्रामीण और शहरी के साथ खुद सड़कों पर थे. कुफरी- ठियोग सड़क को भी बहाल कर दिया गया है (Kufri Theog road restored) लेकिन सड़क पर फिसलन होने के चलते वाहनों की आवाजाही फिलहाल नहीं हो रही है.
डीसी शिमला ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य मार्गों व सम्पर्क मार्गों को यातायात के लिए बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने बताया कि शिमला नगर में सभी मुख्य सड़कों को यातायात तथा आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया है. उन्होंने इस संबंध में स्वयं शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली व कार्यों का निरीक्षण किया.
उन्होंने टूटु, हीरानगर, बालूगंज और साथ लगते अन्य उपनगरों में भी जाकर सड़कों को साफ करने के कार्य का जायजा लिया. उन्होंने जिले के अन्य भागों में पर्याप्त मशीनरी व श्रम की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द सभी सड़कों को यातायात के लिए सामान्य बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि जिले की विभिन्न सड़कों को साफ करने के साथ-साथ फिसलन वाली जगहों पर रेत फेंकने का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है.
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश भी दिए. डीसी शिमला ने उपमण्डलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा आपातकालीन स्थिति में सहायता उपलब्ध करवाने के भी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य की पूर्ति त्वरित करने की बात कही ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि चौपाल, रोहड़ू, रामपुर व ठियोग में मुख्य मार्गों पर से बर्फ हटाने का कार्य देर रात से आरम्भ किया गया था लेकिन भारी बर्फबारी के (snowfall in shimla) कारण सड़कें फिर से अवरुद्ध हो गईं, ऐसे में बर्फ को हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है.
ये भी पढ़ें : HP Water Bills App: सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता भी अब ऑनलाइन कर सकेंगे पानी के बिल का भुगतान