शिमला: देश भर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ माकपा ने मोर्चा खोल दिया है. माकपा का आरोप है कि, केंद्र की जन विरोधी नीतियों के कारण ही महंगाई बढ़ती जा रही है. राजधानी शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर माकपा ने प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
माकपा के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि, घरेलू सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये से पार हो गए हैं. गैस कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब प्रदेशवासियों को होम डिलिवरी के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए 1001.75 रुपये चुकाने होंगे. घरेलू उपभोक्ताओं को 17 रुपये की सब्सिडी बैंक खातों में लौटाई जाएगी वहीं 1906 रुपये में व्यावसायिक गैस सिलेंडर मिलेगा.
संजय चौहान ने कहा कि, रसोई गैस सिलेंडर में लगी महंगाई की आग के साथ-साथ राजधानी शिमला में सामान्य पेट्रोल का प्रति लीटर दाम भी 100 रुपये से पार हो गया है. शिमला में पेट्रोल 100.11 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. उन्होंने कहा कि, गैस सिलेंडर व पैट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. राजधानी शिमला में गैस सिलेंडर की कीमत 944 रुपये पहुंच गई है. 57.75 रुपये का होम डिलिवरी शुल्क जुड़ने से घर पर सिलेंडर पहुंचने की कीमत एक हजार रुपये पार कर गई है.
संजय चौहान ने कहा कि, पहले ही जनता महंगाई की मार झेल रही है ऐसे में घरेलू सिलेंडर महंगे होने से परेशानियां और अधिक बढ़ गई हैं. आम लोगों बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है. सरकार द्वारा आम जनता को कोई राहत नहीं दी जा रही है.
संजय चौहान ने आरोप लगाए कि, प्रदेश सरकार लोगों के बीच झूठा प्रचार करके आम जनता को बांटने का काम कर रही है. सरकार द्वारा पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए कार्य किया जा रहा है . हर क्षेत्र का निजीकरण करके सरकार आम लोगों का शोषण कर रही है. उन्होंने सरकार पर जमकर हल्ला बोला और आरोप लगाए कि, सरकार ने कोरोना काल में जनता को सिर्फ महंगाई का तोहफा दिया है.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा की स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित