शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है. वहीं, कोरोना वायरस के पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले आए. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने दी है. ओमीक्रोन स्वरूप के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में पाए गए (omicron cases in maharashtra) हैं. यहां सबसे अधिक 568 मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि दिल्ली में 382 मामले हैं. ओमिक्रोन के कुल 1,892 मरीजों में से 766 मरीज स्वस्थ होकर घर या अपने देश लौट गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 37,379 नए मामले दर्ज किये गए हैं, जिसके बाद कुल मामले 3,49,60,261 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में और 124 लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,82,017 हो गई है. देश में कोविड-19 के 1,71,830 सक्रिय मामले हैं. वहीं, 3,43,06,414 लोग अब तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,862 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 29 हजार 413 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 24 हजार 663 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) बढ़कर 859 हो गए हैं. प्रदेश से बाहर 12 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में बर्फबारी में भी छात्रों को लग रही कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी शेयर किया वीडियो
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में पिछले एक दिन में (मंगलवार , 4 जनवरी, रात 9 बजे तक) कुल 7,002 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 6,685 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अभी 67 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.
कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 74,716 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,15,32,432 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 60,27,047 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,05,385 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है.
ये भी पढ़ें: शिमला में होम क्वारंटाइन अनिवार्य, विदेश से आने वालों का डेटाबेस भी होगा तैयार