शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 रह गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 225 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से चार व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,729 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 23 हजार 619 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 17 हजार 918 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,956 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (गुरुवार, 28 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे तक) कुल 36,61,951 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 34,38,260 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 72 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 10,521 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात 8 बजे तक 38,456 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 90,67,978 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 57,08,898 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 33,58,080 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना रिटर्न्स: पांच दिन में बढ़े 500 एक्टिव केस, चुनावी सभाओं और स्कूल खोलने से बढ़ी चिंता
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 13 हजार से अधिक ऊंचाई पर बना चाचा-चाची ढाबा जो बचा चुका है सैकड़ों सैलानियों की जान