शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के देश में 14,623 नए मामले सामने आए. इस दौरान 19,446 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और 197 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 1,78,098 हैं. अब तक कुल 3 करोड़ 41 लाख 08 हजार 996 मामले दर्ज किए गए हैं और कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 4,52,651 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 63 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,711 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 21 हजार 936 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 16 हजार 814 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1394 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (बुधवार, 21 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे तक) कुल 35,93,910 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 33,71,940 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 34 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.
वहीं, हमीरपुर जिले के ज्योली देवी गांव में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बुधवार को जिले में 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन संक्रमितों में सुजानपुर सैनिक का छात्र भी शामिल है. आरटी पीसीआर टेस्ट में 24 जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट में 7 लोग संक्रमित निकले हैं. सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री का कहना है कि सुजानपुर सैनिक स्कूल में टीमों को भेजा गया है जो सैंपल प्रक्रिया पूरी कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'इंडियन पैंथर हाउंड' के संरक्षण की तैयारी, हिमाचल सरकार खर्च करेगी 78 लाख रुपये