शिमला: प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. पहले जहां पर पहले करीब 50 मामले आ रहे थे, लेकिन अब लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे है. आईजीएमसी (IGMC) की बात करें यहां पर अब मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. एमएस डॉक्टर जनक राज (MS Dr Janak Raj) ने बताया मामलों में इजाफा लगातार हो रहा है. कोविड नियमों का पालन करना होगा. वहीं, अगर रिज मैदान (ridge ground) की बात करें तो यहां नियमों की धज्जियां उड़ते हुए आसानी से देख सकते हैं.
जिला प्रशासन ने दो सप्ताह पहले रिज और माल रोड से पर से बेंच हटाए थे कि लोग उस पर नहीं बैठे. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनी रहे, लेकिन अब जब कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं तो पुलिस विभाग भी कोई चालानी कार्रवाई करता नहीं दिख रहा. बाहर से आने वाले पर्यटक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पहले जहां पर रिज मैदान पर पुलिस का कड़ा पहरा रहता था और बिना मास्क वालों के चालान के जाते थे.
वहीं, अब पुलिस विधानसभा (Assembly) में व्यस्त होने के कारण यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा. प्रदेश रविवार, 8 अगस्तक तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,07,887 पहुंच गया. वर्तमान में 1962 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. अभी तक 2,02,366 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
एक दिन के अंदर 172 मरीज स्वस्थ हुए. 25 मरीज ऐसे हैं, जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 29,29,325 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 27,21,368 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. अभी तक कोरोना से 3518 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 6608 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 6376 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 70 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: पठानिया का कांग्रेस पर तंज: बोले- कांग्रेस की हालत खराब, एक साथ धाम में बैठकर खाना भी नहीं खा सकते