शिमला: प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा जहां 349 के पास पहुंच गया है तो वहीं जिला शिमला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दूसरे जिलों की अपेक्षा सबसे ज्यादा हो गया है. जिले में अबतक 78 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है. शिमला के 49 और दूसरे जिलों के 39 लोगों की आईजीएमसी और डीडीयू में उपचार के दौरान दम तोड़ा था.
सीएमओ डॉ. सुरेखा चोपड़ा का कहना है जिला शिमला में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बीते 24 घंटों में तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम और फेस्टिवल सीजन में कोरोना के नियमों की अनदेखी हो रही है. इस वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
जिले में अबतक 50 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें करीब 2837 लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में 487 एक्टिव केस हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है इसमें कुछ होम आइसोलेट हैं और कुछ कोविड सेंटर में आइसोलेट किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामले में ज्यादा टेस्ट करने के लिए मोबाइल वैन तैनात की गई हैं. इसके अलावा जगह-जगह कोविड टेस्ट करवाने की सुविधा है, लेकिन टेस्ट करवाने से थोड़ा हिचक रहे हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्ट करवाएं ताकि वायरस को रोका जा सके.