शिमला: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां एचआरटीसी की बसों के साथ ही निजी बसों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है वहीं रेलवे भी अपने यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रख रहा है. यही वजह है कि पूरी एतिहायत रेलवे की ओर से बरती जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कालका-शिमला विश्व धरोहर ट्रैक पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है.ट्रैक पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है. कम लोग ओर पर्यटक ही ट्रैक पर सफर कर रहे हैं ओर 25 फीसदी तक कमी रेलवे की बुकिंग में आई है. वहीं, जो पयर्टक ट्रैक पर सफर कर रहे हैं उनकी सुरक्षा का भी रेलवे पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं रेलवे की ओर से कम लोग ही प्लेटफॉर्म पर आए इसके लिए टिकट को 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है.
जो गाड़ियां कालका से शिमला के लिए आ रही है उन्हें पहले कालका में सेनिटाइज किया जा रहा है और फिर शिमला स्टेशन पहुंचने के बाद भी गाड़ियों को भी साफ कर उन्हें सेनिटाइज किया जा रहा है. इतना ही नहीं रेलवे की ओर से पर्यटकों को कोरोना पर जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट भी बार-बार करवाई जा रही है जिसमें साफ साफ यह निर्देश दिए जा रहे है कि भीड़ में ना चलें, हर कहीं सार्वजनिक स्थलों पर ना थूकें.
मास्क पहने और अपने हाथों को बार बार धोएं अगर यह संभव ना हो तो सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और इसी तरह की अन्य हिदायतें यात्रियों को बार-बार अनाउंसमेंट के जरिए दी जा रही है. इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से भी दिशा निर्देश कोरोना को लेकर जागरूक किए गए हैं कि किस किस तरह की सावधानियां बरती जाएं. हालांकि अभी तक गाड़ियों को बंद नहीं किया गया है ऐसे में अगर स्तिथि खराब होती है तो ट्रैक पर गाड़ियों की आवजाही भी बंद की जा सकती है.
वहीं, शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी एतिहायत बरती जा रही है. सभी गाड़ियों में फिनायल का पोछा लगाने के साथ ही उनका पूरी तरह सेनिटाइजेशन किया जा रहा है. हालांकि ट्रैक पर 25 से 30 फ़ीसदी यात्री कम आ रहे हैं और विदेशी पर्यटकों का आना पूरी तरह से कम हो गया है. उन्होंने कहा कि गाड़ियों को कालका से पूरी तरह से सेनिटाइज कर यहां शिमला भेजा जा रहा है और यहां यार्ड में गाड़ियों की पूरी तरह से सफाई की जा रही है जिससे कि वायरस का खतरा कम हो सके.
वहीं प्लेटफॉर्म पर लगाये गए सभी बैंच भी साफ किए जा रहे है.वेटिंग रूम भी साफ किए जा रहे है. दरवाजों के हैंडल ओर अन्य वस्तुएं जो लोगों के सम्पर्क में आती है उन्हें साफ किया जा रहा है. बात दे की विदेशी सैलानियों के साथ ही अन्य पर्यटकों को कालका शिमला ट्रैक का रोमांचकारी सफर बेहद लुभाता है यही वजह भी है कि लाखों की संख्या में पर्यटक इस ट्रैक पर सफर करते हैं जिसमें कोरोना के चलते कमी आई है.
रेल कार और स्टीम इंजन की बुकिंग की गई है कैंसिल
कोरोना के डर को देखते हुए विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक ओर विदेशी पर्यटकों की आवाजाही नहीं हो रही है .यही वजह है कि इस ट्रैक पर विदेशियों की पहली पसंद स्टीम इंजन ओर रेल कार की जो बुकिंग उन्होंने 23 मार्च के लिए करवाई थी उसे भी कैंसिल कर दिया गया है. विदेशी पर्यटक भी अब यहां सफर करने से परहेज कर रहे हैं और बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: हिमाचल में सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध, लोगों को एहतियात बरतने की सलाह