ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, मंगलवार को हो सकता प्रत्याशियों का एलान - कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस उपचुनावों को लेकर प्रत्याशियों का एलान मंगलवार को कर सकती है. प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंप दी. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक विक्रमादित्य सिंह सोमवार को वापस शिमला लौटकर आ गए.

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:31 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों की कांग्रेस मंगलवार को घोषणा करेगी. दिल्ली में दो दिन की चर्चा के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla)ने सोमवार दोपहर बाद पार्टी की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से मुलाकात कर चारों सीटों पर नामों की सूची सौंपी. मंगलवार को सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की संभावना है. पार्टी ने सभी नाम फाइनल कर चुनावी तैयारियों के निर्देश भी दिए. हाई कमान का इशारा मिलने के बाद सभी सीटों पर प्रत्याशियों ने बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया. कांग्रेस के सभी प्रत्याशी 7 और 8 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 7 अक्टूबर से नवरात्र भी शुरू होंगे. इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल कर प्रचार की शुरुआत भी की जाएगी.



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Congress state president Kuldeep Rathore), नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक विक्रमादित्य सिंह सोमवार को वापस शिमला लौट आए. विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ अन्य पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. पार्टी ने सभी नेताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने के निर्देश दिए, ताकि सभी सीटों पर जीता जा सकें. कांग्रेस में जिन नामों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही उनमे मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, फतेहपुर से भवानी पठानिया अर्की से सजंय अवस्थी दौड़ में सबसे आगे है. हालांकि ,कांग्रेस आलाकमान औपचारिक एलान मंगलवार देर शाम तक करने की बात कही जा रही है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों की कांग्रेस मंगलवार को घोषणा करेगी. दिल्ली में दो दिन की चर्चा के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla)ने सोमवार दोपहर बाद पार्टी की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से मुलाकात कर चारों सीटों पर नामों की सूची सौंपी. मंगलवार को सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की संभावना है. पार्टी ने सभी नाम फाइनल कर चुनावी तैयारियों के निर्देश भी दिए. हाई कमान का इशारा मिलने के बाद सभी सीटों पर प्रत्याशियों ने बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया. कांग्रेस के सभी प्रत्याशी 7 और 8 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 7 अक्टूबर से नवरात्र भी शुरू होंगे. इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल कर प्रचार की शुरुआत भी की जाएगी.



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Congress state president Kuldeep Rathore), नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक विक्रमादित्य सिंह सोमवार को वापस शिमला लौट आए. विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ अन्य पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. पार्टी ने सभी नेताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने के निर्देश दिए, ताकि सभी सीटों पर जीता जा सकें. कांग्रेस में जिन नामों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही उनमे मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, फतेहपुर से भवानी पठानिया अर्की से सजंय अवस्थी दौड़ में सबसे आगे है. हालांकि ,कांग्रेस आलाकमान औपचारिक एलान मंगलवार देर शाम तक करने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें :मां ज्वाला के दरबार में CM ने परिवार सहित टेका मत्था, नवरात्र में हवन को लेकर ये दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.