शिमला: राजधानी शिमला में गर्मी ने अभी पूरी तरह से दस्तक भी नहीं दी है, बावजूद इसके राजधानी में पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. पानी की समस्या के लिए कांग्रेस ने भाजपा शासित नगर निगम व सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और जनता को झूठे सपने दिखाने के आरोप लगाए.
कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान (Congress spokesperson Naresh Chauhan) ने कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि मार्च की शुरुआत में ही जब गर्मी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है तब ही शिमला शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. भाजपा के 24 घंटे पानी देने के वायदे खोखले साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि मई जून में जब भीषण गर्मी (summer in shimla) पड़ती है तो तब क्या होगा यह चिंता का विषय है.
नरेश चौहान ने कहा कि यह सरकार लोगों (water Shortage in Shimla) को मूलभूत सुविधाएं देने में फैल हुई है. शहर में तीन दिन बाद पानी मुहैया करवाया जा रहा है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और नगर निगम लोगों की समस्याओं को दूर करने में नाकाम साबित हो रही है. अब नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) में शिमला की जनता इसका जवाब देगी.
वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रदेश में (Naresh Chauhan on water Shortage in Shimla) सक्रियता को नकारते हुए कहा कि प्रदेश में जनता ने कभी भी स्वीकार नहीं किया है. कांग्रेस को आम आदमी पार्टी की कोई चुनौती नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है और नगर निगम चुनाव जीतने के साथ ही विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें- ऊना के पंजोआ में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरा, दो लोगों की मौत...30 घायल
ये भी पढ़ें- बदलाव की संभावना! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब, मंगलवार को सोनिया गांधी के साथ होगी बैठक