ETV Bharat / city

8 अक्टूबर को कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट, 7 को होगी दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक - स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस ने प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली में 7 अक्टूबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. वहीं, कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर 8 अक्टूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. हालांकि प्रदेश में कुछ सीटों पर नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जिसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

Himachal Assembly Elections 2022
कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 6:43 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस 8 अक्टूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. 7 अक्टूबर को कांग्रेस की दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. जहां कांग्रेस 22 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दावेदारों के नामों पर मंथन करेगी और जिसके बाद सूची को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक होगी. (Ticket distribution in Congress)

केंद्रीय कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद उम्मीदवारों की सूची भी जारी हो सकती है. इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 27 सितंबर को केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक (Congress Central Election Committee meeting) हुई थी, जिसमें 46 सीटों को लेकर चर्चा हुई. 35 उम्मीदवार कमेटी की ओर से तय कर दिए हैं. 11 सीटों पर सहमति न बन पाने के चलते इन्हें पेंडिंग सूची में डाल दिया है. इन पर दोबारा से स्क्रीनिंग कमेटी को मंथन करने को कहा गया था. वहीं, अब 7 अक्टूबर को दोबारा से अन्य सीटों पर चर्चा होगी. (Congress candidates list)

इन सीटों पर फंसा है पेंच: हिमाचल की कई विधानसभा सीटों पर दावेदारों की सूची काफी लंबी है, जिसमें शिमला शहर, ठियोग, चौपाल, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर सदर, हमीरपुर सदर, भोरंज, चुराह, इंदौरा, शाहपुर, सुलह, देहरा, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर, कांगड़ा, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, मंडी सदर, नाचन, सिराज और कुटलैहड़ सीट शामिल है. जिस पर 7 अक्टूबर को प्रस्तावित स्क्रीनिंग की बैठक में चर्चा कर केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में सूची रखी जाएगी.

BJP-AAP के संपर्क में रहे नेताओं की सूची तैयार करने में जुटी कांग्रेस: हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल (harsh mahajan joins bjp ) होने के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है और कांग्रेस हाईकमान ने उन चेहरों की भी सूची तैयार कर रखी है, जो भाजपा और आप के संपर्क में रहे हैं या अभी भी हैं. ऐसे में टिकट के दावेदारों में शामिल संबंधित चेहरों के टिकट पर भी संशय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस हाईकमान का रुख साफ है कि जो नेता पार्टी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है और जनता में अच्छी पकड़ है, उसे ही प्रत्याशी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सराज में कांग्रेस का टिकट फाइनल होने से पहले कई चेहरे प्रचार में जुटे, सीएम के खिलाफ 16 नेताओं ने मांगा था टिकट

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस 8 अक्टूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. 7 अक्टूबर को कांग्रेस की दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. जहां कांग्रेस 22 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दावेदारों के नामों पर मंथन करेगी और जिसके बाद सूची को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक होगी. (Ticket distribution in Congress)

केंद्रीय कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद उम्मीदवारों की सूची भी जारी हो सकती है. इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 27 सितंबर को केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक (Congress Central Election Committee meeting) हुई थी, जिसमें 46 सीटों को लेकर चर्चा हुई. 35 उम्मीदवार कमेटी की ओर से तय कर दिए हैं. 11 सीटों पर सहमति न बन पाने के चलते इन्हें पेंडिंग सूची में डाल दिया है. इन पर दोबारा से स्क्रीनिंग कमेटी को मंथन करने को कहा गया था. वहीं, अब 7 अक्टूबर को दोबारा से अन्य सीटों पर चर्चा होगी. (Congress candidates list)

इन सीटों पर फंसा है पेंच: हिमाचल की कई विधानसभा सीटों पर दावेदारों की सूची काफी लंबी है, जिसमें शिमला शहर, ठियोग, चौपाल, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर सदर, हमीरपुर सदर, भोरंज, चुराह, इंदौरा, शाहपुर, सुलह, देहरा, जसवां परागपुर, जयसिंहपुर, कांगड़ा, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, मंडी सदर, नाचन, सिराज और कुटलैहड़ सीट शामिल है. जिस पर 7 अक्टूबर को प्रस्तावित स्क्रीनिंग की बैठक में चर्चा कर केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में सूची रखी जाएगी.

BJP-AAP के संपर्क में रहे नेताओं की सूची तैयार करने में जुटी कांग्रेस: हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल (harsh mahajan joins bjp ) होने के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है और कांग्रेस हाईकमान ने उन चेहरों की भी सूची तैयार कर रखी है, जो भाजपा और आप के संपर्क में रहे हैं या अभी भी हैं. ऐसे में टिकट के दावेदारों में शामिल संबंधित चेहरों के टिकट पर भी संशय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस हाईकमान का रुख साफ है कि जो नेता पार्टी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है और जनता में अच्छी पकड़ है, उसे ही प्रत्याशी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सराज में कांग्रेस का टिकट फाइनल होने से पहले कई चेहरे प्रचार में जुटे, सीएम के खिलाफ 16 नेताओं ने मांगा था टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.