शिमला: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित कर आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में स्वतंत्रता दिवस मनाया. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने तिरंगा फहराया.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में कांग्रेस पार्टी का बड़ा योगदान रहा है, जिसे नहीं भूलाया जा सकता. कार्यक्रम में कांग्रेस ने आजादी के लिए जान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी मनाई. इस मौके पर सेवा दल के पधाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.