शिमला: हिमाचल राज्य सचिवालय में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के नए कार्यालय को भगवा रंग से रंगा गया है, जिस पर कांग्रेस भड़क गई है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने उद्योग मंत्री को नसीहत देते हुए कहा है कि ये बीजेपी कार्यालय नहीं है बल्कि राज्य सचिवालय है इसका भगवाकरण करने की कोशिश न करें.
रजनीश किमटा ने कहा कि उद्योग मंत्री सचिवालय को अपना बीजेपी कार्यालय समझ कर भगवाकरण कर रहे हैं, जो कि बड़े शर्म की बात है. उन्होंने संविधान की शपथ ली है कि बिना भेदभाव के काम करेंगे लेकिन कमरे का भगवाकरण करने से उनकी मानसिकता नजर आ रही है कि वे किस तरह से काम कर रहे हैं.
किमटा ने कहा कि सचिवालय बीजेपी का नहीं है बल्कि सरकार का है और इसका भगवाकरण करने की सरकार कोशिश न करे. किमटा ने राज्य सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि सूबे में विकास कार्य ठप है. सड़कों की हालत खस्ता है, बागवान परेशान हैं. इन सब बातों पर सरकार ध्यान न देकर बीजेपी कार्यालय बनाने में व्यस्त है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सचिवालय में भगवा रंग लगाया गया हो.