शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के कांग्रेस पर आरोपों पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार किया है और मुख्यमंत्री को पहले अपना दामन साफ करने को कहा और उसके बाद कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की सलाह दी है.
'3 सालों में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार के 3 सालों में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित हुए हैं. कोविड काल में भी बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार से बाज नहीं आए और बीजेपी के अध्यक्ष को अपनी पद से इस्तीफा तक देना पड़ा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से हताश हो गए हैं और उसी हताशा में काल्पनिक बयानबाजी कर रहे हैं.
'12 करोड़ के फर्जी बिल करें साबित'
कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री के कांग्रेस पार्टी पर 12 करोड़ के फर्जी बिल के आरोपों पर पलटवार करते हुए बिल पेश करने की चुनौती दी और कहा कि कांग्रेस ने 12 करोड़ की कोई भी बिल कांग्रेस आलाकमान को नहीं भेजें हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में विकास का कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं बल्कि जो पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यों को ही शिलान्यास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार अफसरों और जनप्रतिनिधियों के बीच मुख्यमंत्री सामंजस्य बिठाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए यही वजह है कि जनहित के कार्य सरकारी फाइलों में दफन होकर रह गए हैं.
'प्रदेश सरकार की शासन व्यवस्था चरमराई'
कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का कार्यालय संघ का अड्डा बन कर रह गया है. जहां केवल संघ से जुड़े अधिकारियों व नेताओं की ही चलती है और आम लोगों को के लिए इनके दरवाजे बंद पड़े हैं. राठौर में अफसरशाही के बीच चल रहे द्वंद्वयुद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. यही वजह है कि आए दिन मुख्यमंत्री को अपने आदेशों और फैसलों को वापस लेना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- किन्नौर के मलिंग नाला में हुआ भूस्खलन, BRO की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को किया बहाल