ETV Bharat / city

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर ABVP विद्या भारती के साथ मिलकर जागरूकता के लिए करवाएगी प्रतियोगिता

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर छात्रों और लोगों को जागरूक करने के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्या भारती के साथ मिलकर शुरू करने जा रही है. यह प्रतियोगिताएं 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी.

Competition on National education policy
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रतियोगिता
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 4:45 PM IST

शिमला: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर छात्रों और लोगों को जागरूक करने के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्या भारती के साथ मिलकर शुरू करने जा रही है. जागरूकता के लिए परिषद ओर विद्या भारती की ओर से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी.

यह प्रतियोगिताएं 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. ऑनलाइन माध्यम से यह प्रतियोगिताएं देशभर में करवाई जाएगी. शल मीडिया व वेबसाइट ( www.mynep.in ) में MyNEP पर आधारित लोकप्रिय ओर आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. My NEP प्रतियोगिता 13 भाषाओं, चार उप-विषयों पर आयोजित की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

इन विषयों में भारत केंद्रीत, समग्र शिक्षा, ज्ञान आधारित समाज और गुणवत्ता शिक्षा शामिल रहेंगे. इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में करवाई जाएगी, जिसमें कक्षा 9-12 की पहली श्रेणी, दूसरी स्नातक श्रेणी और तीसरी नागरिक श्रेणी होगी. प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को महत्वपूर्ण ओर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

MyNEP प्रतियोगिता के संयोजक दिला राम चौहान ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगी को एक भागीदारी प्रमाणपत्र प्राप्त होगा. MyNEP प्रतियोगिता के तहत हस्तनिर्मित पेंटिंग, मीम - मेकिंग, प्रधानमंत्री को पत्र लेखन, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, लघु फिल्म निर्देशन ( निर्माण ), डिजिटल डिजाइनिंग और ट्विटर पर रचनाएं जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी.

दिला राम चौहान ने बताया कि इन श्रेणी-विशिष्ट. प्रतियोगिताओं के अलावा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर एक इंटरैक्टिव ( ज्ञानवर्धक ) क्विज भी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा. विजेताओं के नामों की घोषणा 05 अक्टूबर 2020 को की जाएगी. NEP अंबेसडर को MyNEP प्रतियोगिता संबंधी गतिविधियों का प्रबंधन और नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया जाएगा.

इसके अलावा, विद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थान भी नवीनतम शिक्षा नीति के समर्थन में NEP- प्रतिज्ञा लेकर जागरूकता आंदोलन में भाग ले सकते हैं. दिला राम चौहान ने कहा कि हमारे जागरूकता अभियान में ज्यादा भागीदारी हो इसलिए NEP-थीम वाले प्रतियोगिताओं की श्रृंखला शामिल है, जिसमें विद्यालय और कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ इच्छुक ओर जागरूक नागरिक दोनों भागीदारी कर सकते हैं.

NEP ने सीखने के सकारात्मक परिणामों के लिए शिक्षा के प्राथमिक माध्यम के रूप में मातृभाषा की सिफारिश की है. इसी को ध्यान रखते हुए MyNEP प्रतियोगिता के तहत सभी प्रतियोगिताएं विविध क्षेत्रीय भाषाओं के पृष्ठभूमि के छात्रों तक पहुंचने के लिए हिंदी व अंग्रेजी सहित 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सुधारों के दायरे, पैमाने और प्रभाव पर व्यापक चर्चा भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 15 सितंबर के बाद खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के दरवाजे, SOP बनाने में जुटा HPCA प्रबंधन

शिमला: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर छात्रों और लोगों को जागरूक करने के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्या भारती के साथ मिलकर शुरू करने जा रही है. जागरूकता के लिए परिषद ओर विद्या भारती की ओर से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी.

यह प्रतियोगिताएं 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. ऑनलाइन माध्यम से यह प्रतियोगिताएं देशभर में करवाई जाएगी. शल मीडिया व वेबसाइट ( www.mynep.in ) में MyNEP पर आधारित लोकप्रिय ओर आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. My NEP प्रतियोगिता 13 भाषाओं, चार उप-विषयों पर आयोजित की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

इन विषयों में भारत केंद्रीत, समग्र शिक्षा, ज्ञान आधारित समाज और गुणवत्ता शिक्षा शामिल रहेंगे. इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में करवाई जाएगी, जिसमें कक्षा 9-12 की पहली श्रेणी, दूसरी स्नातक श्रेणी और तीसरी नागरिक श्रेणी होगी. प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को महत्वपूर्ण ओर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

MyNEP प्रतियोगिता के संयोजक दिला राम चौहान ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगी को एक भागीदारी प्रमाणपत्र प्राप्त होगा. MyNEP प्रतियोगिता के तहत हस्तनिर्मित पेंटिंग, मीम - मेकिंग, प्रधानमंत्री को पत्र लेखन, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, लघु फिल्म निर्देशन ( निर्माण ), डिजिटल डिजाइनिंग और ट्विटर पर रचनाएं जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी.

दिला राम चौहान ने बताया कि इन श्रेणी-विशिष्ट. प्रतियोगिताओं के अलावा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर एक इंटरैक्टिव ( ज्ञानवर्धक ) क्विज भी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा. विजेताओं के नामों की घोषणा 05 अक्टूबर 2020 को की जाएगी. NEP अंबेसडर को MyNEP प्रतियोगिता संबंधी गतिविधियों का प्रबंधन और नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया जाएगा.

इसके अलावा, विद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थान भी नवीनतम शिक्षा नीति के समर्थन में NEP- प्रतिज्ञा लेकर जागरूकता आंदोलन में भाग ले सकते हैं. दिला राम चौहान ने कहा कि हमारे जागरूकता अभियान में ज्यादा भागीदारी हो इसलिए NEP-थीम वाले प्रतियोगिताओं की श्रृंखला शामिल है, जिसमें विद्यालय और कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ इच्छुक ओर जागरूक नागरिक दोनों भागीदारी कर सकते हैं.

NEP ने सीखने के सकारात्मक परिणामों के लिए शिक्षा के प्राथमिक माध्यम के रूप में मातृभाषा की सिफारिश की है. इसी को ध्यान रखते हुए MyNEP प्रतियोगिता के तहत सभी प्रतियोगिताएं विविध क्षेत्रीय भाषाओं के पृष्ठभूमि के छात्रों तक पहुंचने के लिए हिंदी व अंग्रेजी सहित 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सुधारों के दायरे, पैमाने और प्रभाव पर व्यापक चर्चा भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 15 सितंबर के बाद खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के दरवाजे, SOP बनाने में जुटा HPCA प्रबंधन

Last Updated : Sep 7, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.