ETV Bharat / city

कोविड-19 : प्रदेश में महामारी की स्थिति और उपायों को लेकर CM ने दी जानकारी - cm giving corona update

मुख्यमंत्री ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. साथ ही आवश्यक सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों के घर के पास ही जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं.

CM meeting with bjp leaders
बीजेपी नेताओं के साथ सीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 11:05 PM IST

शिमला. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विभिन्न उपाय अपनाए हैं. इसके चलते लोगों को घर-द्वार और घरों के पास सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंत्रियों, सांसदों, बीजेपी अध्यक्षों व पिछले विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्याशियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भीड़ कम करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 24 मार्च, 2020 से पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया था.

सीएम ने कहा कि अब तक 1,113 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इन 32 लोगों में से 12 मरीजों का इलाज हो चुका है. चार प्रदेश से बाहर जा चुके हैं, और एक की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के केवल 15 एक्टिव मामले हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के पांच जिलों में कोविड-19 के मामले पाए गए हैं, जिनमें 14 मामले जिला ऊना, 9 जिला सोलन, चार-चार चंबा और कांगड़ा और एक मामला सिरमौर में सामने आया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के बागवानों को कृषि संरक्षण सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के प्रबंध किए हैं. पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों को लोगों को घर पर आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने में सहयोग करने के लिए जोड़ा गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के पिछले दिनों की गई यात्रा और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 15 एक्टिव मामलों में से 13 तब्लीगी जमात से जुड़े और उनके संपर्क में आए लोगों के हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए वह खुद प्रतिदिन जिला उपायुक्तों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. साथ ही आवश्यक सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और अन्य अग्रणी पंक्ति के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जा रही है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों, विधानसभा उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्यों, विभिन्न बोर्डों व निगमों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों और अन्य राजनीतिक तौर पर नियुक्त व्यक्तियों के वेतन और भत्तों को एक वर्ष तक 30 प्रतिशत तक काटने का फैसला भी लिया गया है.

वहीं, केंद्रीय राज्य वित्त एवं कार्पोरेट मामले मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में इस महामारी को समय पर रोकने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों और फैसलों की सराहना की. प्रदेश बीजेपी संगठन सचिव पवन राणा ने भी इस अवसर पर अपने सुझाव दिए.

ये भी पढ़ें: सरकारी मदद के बाद भी मुसीबत में घुमंतू पशुपालक, वेटरीनरी सुविधाओं की कमी

शिमला. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विभिन्न उपाय अपनाए हैं. इसके चलते लोगों को घर-द्वार और घरों के पास सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंत्रियों, सांसदों, बीजेपी अध्यक्षों व पिछले विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्याशियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भीड़ कम करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 24 मार्च, 2020 से पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया था.

सीएम ने कहा कि अब तक 1,113 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इन 32 लोगों में से 12 मरीजों का इलाज हो चुका है. चार प्रदेश से बाहर जा चुके हैं, और एक की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के केवल 15 एक्टिव मामले हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के पांच जिलों में कोविड-19 के मामले पाए गए हैं, जिनमें 14 मामले जिला ऊना, 9 जिला सोलन, चार-चार चंबा और कांगड़ा और एक मामला सिरमौर में सामने आया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के बागवानों को कृषि संरक्षण सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के प्रबंध किए हैं. पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों को लोगों को घर पर आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने में सहयोग करने के लिए जोड़ा गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के पिछले दिनों की गई यात्रा और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 15 एक्टिव मामलों में से 13 तब्लीगी जमात से जुड़े और उनके संपर्क में आए लोगों के हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए वह खुद प्रतिदिन जिला उपायुक्तों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. साथ ही आवश्यक सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और अन्य अग्रणी पंक्ति के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जा रही है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों, विधानसभा उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्यों, विभिन्न बोर्डों व निगमों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों और अन्य राजनीतिक तौर पर नियुक्त व्यक्तियों के वेतन और भत्तों को एक वर्ष तक 30 प्रतिशत तक काटने का फैसला भी लिया गया है.

वहीं, केंद्रीय राज्य वित्त एवं कार्पोरेट मामले मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में इस महामारी को समय पर रोकने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों और फैसलों की सराहना की. प्रदेश बीजेपी संगठन सचिव पवन राणा ने भी इस अवसर पर अपने सुझाव दिए.

ये भी पढ़ें: सरकारी मदद के बाद भी मुसीबत में घुमंतू पशुपालक, वेटरीनरी सुविधाओं की कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.