शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर (CM Jairam on Delhi tour) जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली में चार से 9 दिसंबर तक होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव आयोजित (Swarnim Himachal Art Festival) कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार दिसंबर को शाम साढ़े छह बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
यह आयोजन हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले स्वर्णिम हिमाचल समारोह का एक हिस्सा है और होटल ललित के सहयोग (Himachal Art Festival Lalit Hotel delhi) से हिमाचल प्रदेश के भाषा, कला और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में चंबा रूमाल, हिमाचली हस्त शिल्प, काष्ठ शिल्प, धातु शिल्प, कांगड़ा चित्रकला, किन्नौरी और कुल्लू शाॅल आदि के प्रदर्शन के लिए स्टॉल लगाएंगे. उत्सव में हिमाचल के लोक नृत्य और लोक संगीत का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
इसके अलावा उत्सव में सेपू बड़ी, राजमा मदरा, चम्बयाली पलदा सहित हिमाचली व्यंजन भी उपलब्ध (Himachal Dham at delhi) होंगे. यह आयोजन विशेष ओलंपिक की अध्यक्ष डाॅ. मल्लिका नड्डा और ललित ग्रुप ऑफ हॉस्पिटैलिटी की अध्यक्ष डाॅ. ज्योत्सना सूरी की एक पहल है. दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पार्टी के आला नेताओं के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं.
इसके अलावा उनका केंद्रीय मंत्रियों से (CM Jairam will meet union ministers) मुलाकात का भी कर सकते हैं. इस दौरान मंडी हवाई अड्डे सहित (Mandi Airport) प्रदेश की कई बड़ी परियोजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं. 5 दिसंबर को जयराम ठाकुर सुबह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख (Mansukh Mandaviya in Himachal) मांडविया के साथ बिलासपुर आएंगे.
बिलासपुर में प्रदेश सरकार के कोरोना से बचाव की (Vaccine taget of Himachal) दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बिलासपुर में एम्स अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित जाएगा. जहां ओपीडी की शुरुआत के साथ-साथ अन्य कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बिलासपुर में एक मेगा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें: राहत! आईजीएमसी में सीटी कॉन्ट्रास्ट निशुल्क होगा, अब मिलेंगी ये सुविधाएं
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य की कुल 53.77 लाख लक्षित पात्र आबादी में से सरकार ने अभी तक 98 प्रतिशत को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक प्रदान (covid vaccination Himachal) करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता और समर्पण के कारण संभव हुआ है.
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी उपायुक्त इस आयोजन में अग्रिम पंक्ति के सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला (District headquarters) मुख्यालयों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि प्रदेशभर में इस समारोह को धूमधाम से मनाया जा सके.
उन्होंने कहा कि शिमला जिला में शिमला, रोहड़ू, चैपाल और रामपुर में, सोलन जिला में सोलन और नालागढ़ तथा सिरमौर जिला में नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, राजगढ़ और सराह में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि मंडी जिला में मण्डी, करसोग, थुनाग, सुंदरनगर और जोगिन्दर नगर तथा कांगड़ा जिला में धर्मशाला, पालमपुर, नूरपुर और देहरा में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.
इसी तरह कुल्लू जिला में कुल्लू, मनाली और आनी में एलईडी स्क्रीन लगाई (Led screen will be displayed at different places) जाएंगी. जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को इन स्थानों पर बैठने और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इस मेगा आयोजन का हिस्सा बनने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा, तैयारियां पूरी