ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 11:27 AM IST

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा को भी कोरोना वैक्सीन दी गई.

सीएम जयराम ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
सीएम जयराम ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

शिमला: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दौर चल रहा है. हिमाचल में भी वैक्सीनेशन का दौर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और माकपा विधायक राकेश सिंघा को भी कोरोना वैक्सीन दी गई.

कोविड गाइडलाइंस का रखा गया ध्यान

विधानसभा परिसर में वैक्सीनेशन के लिए कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखा गया. वैक्सीनेशन को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विधानसभा परिसर में रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन रूम बनाया गया. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और विधायक राकेश सिंघा को कोरोना वैक्सीन दी गई. प्रोटोकॉल के हिसाब से वैक्सीनेशन के बाद तीनों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने क्या कहा

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान जारी है. आज हम भी इस वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होने के लिए यहां टीका लगवाने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में जारी वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी तरह तरह सुरक्षित है और हमें बिना किसी संदेह के इस में भाग लेना चाहिए

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन बेहद जरूरी है इसलिए सभी लोगों को मास्क लगाकर रखना चाहिए और उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए.

हिमाचल में चल रहा तीसरा चरण

हिमाचल में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है. पहले चरण में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया जबकि दूसरे दौर में बाकी कोरोना वॉरियर्स जैसे पुलिसकर्मी, आशा वर्कर आदि को वैक्सीन लगाई गई. प्रदेश में कुल 1.35 लाख कोरोना वॉरियर्स थे.

वहीं अब वैक्सीनेशन के तीसरे दौर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बीमार व्यक्तियों को टीका लगेगा. सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 साल से अधिक आयु के बीमार लोगों को वैक्सीन दी जानी है.

ये भी पढ़ें: सरकार से मंजूरी के बाद दलाई लामा को उनके महल में ही लगेगा कोरोना वैक्‍सीन का टीका

शिमला: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दौर चल रहा है. हिमाचल में भी वैक्सीनेशन का दौर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और माकपा विधायक राकेश सिंघा को भी कोरोना वैक्सीन दी गई.

कोविड गाइडलाइंस का रखा गया ध्यान

विधानसभा परिसर में वैक्सीनेशन के लिए कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखा गया. वैक्सीनेशन को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विधानसभा परिसर में रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन रूम बनाया गया. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और विधायक राकेश सिंघा को कोरोना वैक्सीन दी गई. प्रोटोकॉल के हिसाब से वैक्सीनेशन के बाद तीनों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने क्या कहा

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान जारी है. आज हम भी इस वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होने के लिए यहां टीका लगवाने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में जारी वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी तरह तरह सुरक्षित है और हमें बिना किसी संदेह के इस में भाग लेना चाहिए

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन बेहद जरूरी है इसलिए सभी लोगों को मास्क लगाकर रखना चाहिए और उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए.

हिमाचल में चल रहा तीसरा चरण

हिमाचल में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है. पहले चरण में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया जबकि दूसरे दौर में बाकी कोरोना वॉरियर्स जैसे पुलिसकर्मी, आशा वर्कर आदि को वैक्सीन लगाई गई. प्रदेश में कुल 1.35 लाख कोरोना वॉरियर्स थे.

वहीं अब वैक्सीनेशन के तीसरे दौर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बीमार व्यक्तियों को टीका लगेगा. सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 साल से अधिक आयु के बीमार लोगों को वैक्सीन दी जानी है.

ये भी पढ़ें: सरकार से मंजूरी के बाद दलाई लामा को उनके महल में ही लगेगा कोरोना वैक्‍सीन का टीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.