ETV Bharat / city

कांग्रेस की अंतर्कलह जगजाहिर, पार्टी का हर नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल: जयराम ठाकुर - रामलाल ठाकुर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

रामलाल ठाकुर के इस्तीफे (Ramlal Thakur resigns) पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसा है. उन्होंने इसे कांग्रेस की अंतर्कलह करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को इस प्रकार से बयान देना पड़ रहा है. यह पार्टी की वास्तविक स्थिति को दिखाता है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर .
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर .
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 3:21 PM IST

शिमला: चुनावी माहौल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर के बयानों (Ramlal Thakur resigns) ने भाजपा को निशाना साधने के मौके दे दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे कांग्रेस की अंतर्कलह करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को इस प्रकार से बयान देना पड़ रहा है. यह पार्टी की वास्तविक स्थिति को दिखाता है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ओक ओवर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत बेहद खराब है.

वरिष्ठ नेता कांग्रेस की वास्तविकता (CM Jairam thakur on Himachal congress) को जनता के सामने जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े नेता पार्टी छोड़ कर जा चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दु:ख का विषय है कि इतने वरिष्ठ नेता को प्रेस कांफ्रेंस में अपना दुख जगजाहिर करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर (CM Jairam thakur on Ramlal Thakur) का यह बयान की कांग्रेस पार्टी में हर तीसरा नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है, जो बेहद दुखद है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर .

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जहां एक ओर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में लगी हुई है. वहीं, कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ का जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ओक ओवर से शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 एलईडी वैन को हरी झंडी (Himachal BJP election campaign vehicles) दिखाई. यह एलईडी वाहन संसदीय क्षेत्र की सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगा और प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता को अवगत करवाएगा. इस एलईडी वैन में एक बॉक्स भी लगाया गया है. जिसमें विजन डॉक्यूमेंट के लिए लिखित सलाह भी डाली जा सकती है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिवस है. इस मौके पर हिमाचल भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हिमाचल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. हिमाचल में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी वेन को रवाना किया गया. ऐसी एलईडी वैन का इस्तेमाल 2017 और 2019 के चुनावों में भी किया गया था. लेकिन इस बार इन वैन को और ज्यादा हाईटेक बनाया गया है. हर एक वैन में जीपीएस लगाया गया है और प्रत्येक वैन को 1 दिन में करीब 80 किलोमीटर का सफर तय करना है और कम से कम 5 बूथ पर जाकर प्रदेश सरकार की और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देनी है.

इन वैन के जरिये भारतीय जनता पार्टी की डिजिटल कैंपेन की शुरुआत भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से की. इसके अलावा इन वाहनों में आम जनता हिमाचल भाजपा की ओर से तैयार किए जाने वाले दृष्टि पत्र को लेकर भी अपने सुझाव दे सकेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बधाई देने के साथ कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने जा रहा है. जनता ने इस बार रिवाज बदलकर सरकार रिपीट करने का मन बना लिया है.

वहीं, बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी का सवाल तो उठाती है, लेकिन इतने साल तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस बेरोजगारी खत्म नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी कोई समस्या नहीं है, यह कांग्रेस के कार्यकाल में भी रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोशिश की है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के साधन सृजित किए जाएं.

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की नोटिफिकेशन जारी, देखें नोटिफिकेशन की कॉपी

शिमला: चुनावी माहौल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर के बयानों (Ramlal Thakur resigns) ने भाजपा को निशाना साधने के मौके दे दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे कांग्रेस की अंतर्कलह करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को इस प्रकार से बयान देना पड़ रहा है. यह पार्टी की वास्तविक स्थिति को दिखाता है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ओक ओवर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत बेहद खराब है.

वरिष्ठ नेता कांग्रेस की वास्तविकता (CM Jairam thakur on Himachal congress) को जनता के सामने जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े नेता पार्टी छोड़ कर जा चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दु:ख का विषय है कि इतने वरिष्ठ नेता को प्रेस कांफ्रेंस में अपना दुख जगजाहिर करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर (CM Jairam thakur on Ramlal Thakur) का यह बयान की कांग्रेस पार्टी में हर तीसरा नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है, जो बेहद दुखद है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर .

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जहां एक ओर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में लगी हुई है. वहीं, कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ का जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ओक ओवर से शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 एलईडी वैन को हरी झंडी (Himachal BJP election campaign vehicles) दिखाई. यह एलईडी वाहन संसदीय क्षेत्र की सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगा और प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता को अवगत करवाएगा. इस एलईडी वैन में एक बॉक्स भी लगाया गया है. जिसमें विजन डॉक्यूमेंट के लिए लिखित सलाह भी डाली जा सकती है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिवस है. इस मौके पर हिमाचल भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हिमाचल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. हिमाचल में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी वेन को रवाना किया गया. ऐसी एलईडी वैन का इस्तेमाल 2017 और 2019 के चुनावों में भी किया गया था. लेकिन इस बार इन वैन को और ज्यादा हाईटेक बनाया गया है. हर एक वैन में जीपीएस लगाया गया है और प्रत्येक वैन को 1 दिन में करीब 80 किलोमीटर का सफर तय करना है और कम से कम 5 बूथ पर जाकर प्रदेश सरकार की और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देनी है.

इन वैन के जरिये भारतीय जनता पार्टी की डिजिटल कैंपेन की शुरुआत भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से की. इसके अलावा इन वाहनों में आम जनता हिमाचल भाजपा की ओर से तैयार किए जाने वाले दृष्टि पत्र को लेकर भी अपने सुझाव दे सकेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बधाई देने के साथ कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने जा रहा है. जनता ने इस बार रिवाज बदलकर सरकार रिपीट करने का मन बना लिया है.

वहीं, बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी का सवाल तो उठाती है, लेकिन इतने साल तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस बेरोजगारी खत्म नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी कोई समस्या नहीं है, यह कांग्रेस के कार्यकाल में भी रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोशिश की है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के साधन सृजित किए जाएं.

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की नोटिफिकेशन जारी, देखें नोटिफिकेशन की कॉपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.