ETV Bharat / city

International Yoga Day 2022: शिमला में CM जयराम तो किन्नौर में आईटीबीपी जवानों ने किया योग, फिट रहने का दिया संदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमाचल में जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में शिमला के रिज मैदान पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam did yoga in Shimla) ने की. इस दौरान उन्होंने रिज पर मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ सामूहिक तौर पर योग किया. वहीं, किन्नौर में आईटीबीपी जवानों ने अन्य लोगों के साथ योग किया. जबकि नाहन में सुखराम चौधरी और आईटीआई सोलन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने योग किया.

International Yoga Day 2022
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 11:09 AM IST

शिमला: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) के मौके पर शिमला के रिज मैदान पर भी आज योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam did yoga in Shimla) ने की. इस दौरान उन्होंने रिज पर मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ सामूहिक तौर पर योग किया. इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ कर्नाटक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना.

योग दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से योग को प्रतिदिन की क्रिया में शामिल करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर शरीर स्वस्थ होगा तभी मन स्वस्थ होगा और हमारी दिनचर्या अच्छी रहेगी इसलिए केवल 1 दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन योग करें. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि आज पूरे दुनिया ने योग को स्वीकार किया है और योग के माध्यम से स्वस्थ और तंदुरुस्त हो रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.

किन्नौर में आईटीबीपी जवानों ने किया योग: किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में सबसे ऊंचे स्थान आईटीबीपी मैदान में भी आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया. जिसमे शिक्षण संस्थान, आईटीबापी, पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित जिला प्रशासन के अलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि योगा आज पुरे विश्वभर में लोगों द्वारा अपनाये जाने वाला सबसे बड़ा व्यायाम माना गया है, जिसे देश के प्रधानमंत्री से लेकर आम जनमानस भी अपने रोजाना जीवन में करता है. उन्होंने कहा कि रोजाना योग करने से सैकड़ो बीमारियां समाप्त हो जाती हैं.

सुखराम चौधरी ने नाहन में किया योग: सिरमौर जिले के नाहन में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रमोद पारिक ने सभी को योग की क्रियाएं करवाई. नाहन चौगान के अलावा जिले के 14 अन्य स्थानों पर भी योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तकरीबन 10 से 12 हजार लोगों ने योग आधारित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

राजीव सैजल ने सोलन में की योग क्रियाएं: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोलन में भी योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आईटीआई सोलन के आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ो बच्चों के साथ योग किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर योग की बात को रखने के बाद ही पूरे विश्व में इसको मनाने का निर्यण लिया गया, जिसके बाद भारत के साथ-साथ आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है. उन्होंने कहा कि हमें योग को अपने जीवन में अपनाने चाहिए, ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रह सकें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के समालखा में बड़ा हादसा, सवारी उतार रही एचआरटीसी बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर

शिमला: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) के मौके पर शिमला के रिज मैदान पर भी आज योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam did yoga in Shimla) ने की. इस दौरान उन्होंने रिज पर मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ सामूहिक तौर पर योग किया. इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ कर्नाटक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना.

योग दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से योग को प्रतिदिन की क्रिया में शामिल करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर शरीर स्वस्थ होगा तभी मन स्वस्थ होगा और हमारी दिनचर्या अच्छी रहेगी इसलिए केवल 1 दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन योग करें. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि आज पूरे दुनिया ने योग को स्वीकार किया है और योग के माध्यम से स्वस्थ और तंदुरुस्त हो रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.

किन्नौर में आईटीबीपी जवानों ने किया योग: किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में सबसे ऊंचे स्थान आईटीबीपी मैदान में भी आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया. जिसमे शिक्षण संस्थान, आईटीबापी, पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित जिला प्रशासन के अलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि योगा आज पुरे विश्वभर में लोगों द्वारा अपनाये जाने वाला सबसे बड़ा व्यायाम माना गया है, जिसे देश के प्रधानमंत्री से लेकर आम जनमानस भी अपने रोजाना जीवन में करता है. उन्होंने कहा कि रोजाना योग करने से सैकड़ो बीमारियां समाप्त हो जाती हैं.

सुखराम चौधरी ने नाहन में किया योग: सिरमौर जिले के नाहन में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रमोद पारिक ने सभी को योग की क्रियाएं करवाई. नाहन चौगान के अलावा जिले के 14 अन्य स्थानों पर भी योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तकरीबन 10 से 12 हजार लोगों ने योग आधारित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

राजीव सैजल ने सोलन में की योग क्रियाएं: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोलन में भी योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आईटीआई सोलन के आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ो बच्चों के साथ योग किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर योग की बात को रखने के बाद ही पूरे विश्व में इसको मनाने का निर्यण लिया गया, जिसके बाद भारत के साथ-साथ आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है. उन्होंने कहा कि हमें योग को अपने जीवन में अपनाने चाहिए, ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रह सकें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के समालखा में बड़ा हादसा, सवारी उतार रही एचआरटीसी बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.