शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा (cm jairam addressing of jubbal Nawar Kotkhai BJP workers) कि नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद क्षेत्र के कई नेता बागवानों के तथाकथित हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं. स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा शिमला क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ बागवानों के हितों के प्रति भी समर्पित थे. उन्होंने कहा कि बरागटा न केवल किसानों के अधिकारों के प्रति मुखर रहे बल्कि उन्होंने बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता के साथ-साथ इसके विविधिकरण पर भी बल दिया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों की हितों (CM Jairam Thakur on horticulturists) की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसानों को विपणन, शीत भंडार और सीए स्टोर जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. मुख्यमंत्री ओक ओवर में चेतन बरागटा के नेतृत्व में आए जुब्बल-नावर-कोटखाई के भाजपा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बागवानों को एक अप्रैल, 2022 से एचपीएमसी या खुले बाजार के माध्यम से खरीदे गए कार्टन और ट्रे की खरीद पर छह प्रतिशत उपदान प्रदान करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि कार्टन और ट्रे का जीएसटी बिल भुगतान, बिक्री प्रमाण पत्र और आधार के साथ जुड़े बैंक खाते का विवरण प्रदान कर बागवान यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सेब उत्पादकों के सभी लंबित लाभ जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में न केवल बागवानों को जीएसटी में राहत प्रदान की है बल्कि मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सेब के विपणन मूल्य में 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड वृद्धि की है. जबकि पूर्व सरकार ने विपणन मूल्य में प्रति किलोग्राम केवल 1.50 रुपये की वृद्धि की थी. उन्होंने पूर्व सरकार पर बागवानों के हितों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किसानों को फसल विविधिकरण के साथ-साथ फसलों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में जुब्बल कोटखाई क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से कर्मठता से कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और इसके कई नेता अब पार्टी छोड़ रहे हैं.
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा बागवानों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहे. वहीं, भाजपा नेता चेतन बरागटा ने किसानों को पैकेजिंग सामग्री के लिए जीएसटी में छह प्रतिशत राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेब उत्पादकों की विभिन्न मांगों के प्रति मुख्यमंत्री सदैव संवेदनशील रहे हैं. उन्होंने (Chetan Bragta meets CM Jairam) क्षेत्र से भाजपा के निष्कासित नेताओं को पुनः पार्टी में वापस लेने के लिए आभार जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे. उन्होंने प्रदेश की सेब आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के योगदान का भी स्मरण किया.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का दावा, कांग्रेस के डूबते जहाज से और नेता भी बीजेपी में होंगे शामिल