ETV Bharat / city

हिमाचल में कर्मचारियों की बड़ी मांग हुई पूरी, सीएम जयराम ने कहा- फिर बनेगी भाजपा सरकार

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 3:31 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम को संबोधित (CM Jairam addressed the Non Gazetted Employees ) करते हुए कहा कि पहली बार कर्मचारियों से इस प्रकार के आयोजन में मुलाकात हो रही है. इस दौरान सीएम जयराम ने राइडर हटाने की घोषणा कर कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है. उन्होंने कहा कि सवा चार साल के कार्यकाल में कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चार प्रदेशों के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो चुका है कि अब सरकार के बाद सरकार होगी. भाजपा के बाद फिर भाजपा की सरकार (BJP government in Himachal) बनेगी.

CM Jairam on removal of rider in Himachal
सीएम जयराम ने हिमाचल में राइडर हटाने की घोषणा की.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राइडर हटाने की घोषणा कर कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहली बार कर्मचारियों से इस प्रकार के आयोजन में मुलाकात (CM Jairam addressed the Non Gazetted Employees ) हो रही है. वर्तमान सरकार ने हमेशा कर्मचारियों का सहयोग दिया है और कर्मचारियों से सरकार का साथ भी दिया है.

सीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में एकत्र कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेज धूप में भी कर्मचारी शांति से बैठे हैं. उन्होंने कहा कि सवा चार साल के कार्यकाल में कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा है. देश भर में जनसंख्या के हिसाब से हिमाचल में कर्मचारियों का अनुपात सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि कोविड जैसे कठिन काल मे भी कर्मचारियों का सरकार को पूरा सहयोग मिला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक कर्मचारी ही उतारते हैं.

उन्होंने कहा कि कर्मचारी और सरकार के बीच अच्छा रिश्ता होना चाहिए. जहां भी कर्मचारियों को सरकार के सहयोग की आवश्यकता पड़ी वर्तमान सरकार साथ खड़ी हुई और जब भी सरकार को जरूरत पड़ी तो कर्मचारी सरकार के साथ आये. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोविड नहीं आया होता तो कर्मचारियों के हितों के लिए और भी बेहतर कार्य करते. उन्होंने कहा कि पहले के मुख्यमंत्री सामान्य परिस्थितियों में कर्मचारियों की सामान्य मांगों को पूरा करने में सफल नहीं हुए. पहले की सरकारें कर्मचारियों को नौकरी समझती थी कि हम आदेश देंगे और कर्मचारी करेंगे और अगर नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा काम करने का तरीका ऐसा नहीं है. हम सबको सम्मान समझते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद कर्मचारियों की सैलेरी और पेंशन समय पर दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान (Revised pay scale to employees in Himachal) दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभी तक के पिछले 6 पे कमीशन भाजपा की सरकारों ने ही कर्मचारियों को दिए हैं. इस पे कमीशन को जब लागू किया तो प्रत्येक कर्मचारी के 12 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. किसी भी कर्मचारी से रिकवरी नहीं कि गई है.

इसके अलावा पेंशन में भी अच्छा लाभ पेंशनधारकों को भी हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य तो पिछली सरकारें भी कर सकती थी, लेकिन आज प्रश्न उठाते हैं कि ये करना चाहिए वो करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब के कर्मचारियों (Non Gazetted Employees Federation in Shimla) को 4 प्रतिशत अंतरिम राहत मिली है और हिमाचल के कर्मचारियों को 21 प्रतिशत तक कि अंतरिम राहत दी गई है.

एनपीएस कर्मचारियों के लाभ और डेथ ग्रेच्युटी वर्तमान सरकार ने किए हैं यह कार्य पूर्व सरकार भी कर सकती थी जो आज हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं. पिछली बार आउटसोर्स कर्मियों को इकट्ठा किया गया और मुकुट भी प्रदान किया गया. कर्मचारियों को उम्मीद थी कि समस्या का समाधान होगा, लेकिन नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के समाधान के लिए प्रयास पॉजिटिव होने चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीटीए को नियमित करने के लिए सरकार ने कोशिश की और उन्हें नियमित भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चुनावी वर्ष में हैं और एक रिवाज है कि सरकारें हट कर के नहीं आती.

विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के लोग भी इस बात को बोल रहे थे कि हम आ रहे हैं, हमने कहा कि हम नहीं आने देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि चार प्रदेशों के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो चुका है कि अब सरकार के बाद सरकार होगी. भाजपा के बाद फिर भाजपा की सरकार (BJP government in Himachal) बनेगी. ओपीएस को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष कहता है कि हम आएंगे तो ओपीएस लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि तो फिर लागू क्यों किया. कांग्रेस की सरकार ने ही हिमाचल में ओपीएस लागू किया था उस वक्त मना भी किया जा सकता था.

ये भी पढ़ें: 'AAP' आए स्वागत है, लेकिन फिर से भाजपा बनाएगी सरकार और CM होंगे जयराम

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राइडर हटाने की घोषणा कर कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहली बार कर्मचारियों से इस प्रकार के आयोजन में मुलाकात (CM Jairam addressed the Non Gazetted Employees ) हो रही है. वर्तमान सरकार ने हमेशा कर्मचारियों का सहयोग दिया है और कर्मचारियों से सरकार का साथ भी दिया है.

सीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में एकत्र कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेज धूप में भी कर्मचारी शांति से बैठे हैं. उन्होंने कहा कि सवा चार साल के कार्यकाल में कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा है. देश भर में जनसंख्या के हिसाब से हिमाचल में कर्मचारियों का अनुपात सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि कोविड जैसे कठिन काल मे भी कर्मचारियों का सरकार को पूरा सहयोग मिला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक कर्मचारी ही उतारते हैं.

उन्होंने कहा कि कर्मचारी और सरकार के बीच अच्छा रिश्ता होना चाहिए. जहां भी कर्मचारियों को सरकार के सहयोग की आवश्यकता पड़ी वर्तमान सरकार साथ खड़ी हुई और जब भी सरकार को जरूरत पड़ी तो कर्मचारी सरकार के साथ आये. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोविड नहीं आया होता तो कर्मचारियों के हितों के लिए और भी बेहतर कार्य करते. उन्होंने कहा कि पहले के मुख्यमंत्री सामान्य परिस्थितियों में कर्मचारियों की सामान्य मांगों को पूरा करने में सफल नहीं हुए. पहले की सरकारें कर्मचारियों को नौकरी समझती थी कि हम आदेश देंगे और कर्मचारी करेंगे और अगर नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा काम करने का तरीका ऐसा नहीं है. हम सबको सम्मान समझते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद कर्मचारियों की सैलेरी और पेंशन समय पर दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान (Revised pay scale to employees in Himachal) दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अभी तक के पिछले 6 पे कमीशन भाजपा की सरकारों ने ही कर्मचारियों को दिए हैं. इस पे कमीशन को जब लागू किया तो प्रत्येक कर्मचारी के 12 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. किसी भी कर्मचारी से रिकवरी नहीं कि गई है.

इसके अलावा पेंशन में भी अच्छा लाभ पेंशनधारकों को भी हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य तो पिछली सरकारें भी कर सकती थी, लेकिन आज प्रश्न उठाते हैं कि ये करना चाहिए वो करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब के कर्मचारियों (Non Gazetted Employees Federation in Shimla) को 4 प्रतिशत अंतरिम राहत मिली है और हिमाचल के कर्मचारियों को 21 प्रतिशत तक कि अंतरिम राहत दी गई है.

एनपीएस कर्मचारियों के लाभ और डेथ ग्रेच्युटी वर्तमान सरकार ने किए हैं यह कार्य पूर्व सरकार भी कर सकती थी जो आज हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं. पिछली बार आउटसोर्स कर्मियों को इकट्ठा किया गया और मुकुट भी प्रदान किया गया. कर्मचारियों को उम्मीद थी कि समस्या का समाधान होगा, लेकिन नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के समाधान के लिए प्रयास पॉजिटिव होने चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीटीए को नियमित करने के लिए सरकार ने कोशिश की और उन्हें नियमित भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चुनावी वर्ष में हैं और एक रिवाज है कि सरकारें हट कर के नहीं आती.

विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के लोग भी इस बात को बोल रहे थे कि हम आ रहे हैं, हमने कहा कि हम नहीं आने देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि चार प्रदेशों के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो चुका है कि अब सरकार के बाद सरकार होगी. भाजपा के बाद फिर भाजपा की सरकार (BJP government in Himachal) बनेगी. ओपीएस को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष कहता है कि हम आएंगे तो ओपीएस लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि तो फिर लागू क्यों किया. कांग्रेस की सरकार ने ही हिमाचल में ओपीएस लागू किया था उस वक्त मना भी किया जा सकता था.

ये भी पढ़ें: 'AAP' आए स्वागत है, लेकिन फिर से भाजपा बनाएगी सरकार और CM होंगे जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.