धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. अब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन या पुनर्निरीक्षण के इच्छुक परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है. बोर्ड का कहना है कि इस बार ऑफलाइन आवेदन पत्र नहीं लिए जाएंगे.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दसवीं की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन या पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन संबंधित स्कूल के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना जरूरी है. इस बार ऑफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक कक्षा के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242148 (चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149 (कांगड़ा ए-आर), 242151 (मंडी, कांगड़ा एस-जैड), 242119 (लाहौल-स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) और 242128 (सोलन, कुल्लू, ऊना) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के अनुसार पिछले पांच सालों में इस बार के मैट्रिक रिजल्ट की पास प्रतिशतता सबसे अधिक रही है. बोर्ड के अनुसार साल 2015-16 में मैट्रिक की पास प्रतिशतता 66.88 फीसदी रही थी, जबकि साल 2016-17 में 67.57 फीसदी, साल 2017-18 में 63.39 फीसदी, साल 2018-19 में 60.79 फीसदी और इस साल यानी साल 2019-20 में पास प्रतिशतता 68.11 फीसदी रही है.
ये भी पढ़ें- 68.11 प्रतिशत रहा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम, देखें मेरिट लिस्ट
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना वायरस से छठी मौत, IGMC में हमीरपुर की महिला ने तोड़ा दम