ETV Bharat / city

शिमला में क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर 5 सेक्टरों में बांटा शहर, 5 प्रतिबंधित मार्ग भी खोले - Latest Himachal Pradesh News in Hindi

एस.पी. शिमला डॉ. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर शहर के 5 प्रतिबंधित मार्ग को खोल दिया गया है ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके. वहीं, उन्होंने बताया कि (New Year in Shimla) पूरे शहर को भी पुलिस ने 5 सेक्टरों में बांटा है और जगह जगह पुलिस जवानों की (Shimla Police plan for Christmas) तैनाती की गई है.

New Year in Shimla
शिमला में क्रिसमस व न्यू ईयर
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 7:40 PM IST

शिमला: क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर शहर के 5 प्रतिबंधित मार्ग को खोल दिया गया है. अब पर्यटक इन जगहों पर (New Year in Shimla) गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे. बता दें कि क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर शहर में भारी मात्रा में गाड़ियां (tourist crowd in shimla) प्रवेश करती है. ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने प्रतिबंधित मार्गों को खोल दिया है.

इन प्रतिबंधित मार्गों में चौड़ा मैदान, ए.जी. चौक, नवबहार, कैनेडी व शैलेडे चौक से आगे वाला मार्ग शामिल है. वहीं, पूरे शहर को पहले ही पुलिस ने 5 सेक्टरों में बांटा है और जगह जगह पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है. क्रिसमस को लेकर (Christmas celebration in shimla) सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. शहर में कानुन व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस द्वारा जवानों को नियुक्त किया गया है. रिज व मालरोड सहित शहर के कई स्थानों पर पुलिस के जवान (Shimla Police plan for Christmas) तैनात रहेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से शहर पूरी तरह से चाक चौबंद कर दिया गया है.

वीडियो.

शिमला पुलिस रात के समय में भी पेट्रोलिंग करेगी (Shimla Police plan for Christmas) जिसके लिए पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि इन दिनों शहर में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. पर्यटन सीजन के चलते स्थानीय लोग भी बाजारों की ओर अधिक रूख करते हैं. ऐसे में शिमला पुलिस ने आग्रह किया है कि अगर किसी भी पर्यटकों को कोई दिक्कत पेश आती है तो वे सीधा पुलिस से संपर्क करें. पुलिस लोगों की सहायता के लिए दिन रात तैयार है. वहीं, जिला पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई हुड़दंग मचाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जाम से निपटने के लिए भी शिमला पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने पार्किंग के मालिकों को निर्देश जारी किए हैं कि जैसे ही पार्किंग फुल होती है तो वे बाहर सड़क पर बड़ा बोर्ड लगाएं की पार्किंग फूल है. ताकि गाड़ियां पार्किंग के अंदर न जाए और न ही सड़क पर काफी देर तक खड़ी रहे.

वहीं, शिमला पुलिस ने पर्यटकों से यह भी अपील की (Shimla Police appeals to tourists) है कि अगर शिमला में बर्फबारी (snowfall in shimla) होती है तो पर्यटक अधिक सावधानाी बरतें. खासकर वाहन अधिक सतर्कता के साथ चलाएं. एस.पी. शिमला डॉ. मोनिका भुटुंगरू ने उपरोक्त जानकारी देते (shimla police guidelines for new year) हुए बताया कि क्रिसमस और न्यू इयर के लिए शिमला पुलिस पूरी तरह तैयार है और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत है.


ये भी पढ़ें : मैक्लोडगंज में क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए पहुंचने लगे सैलानी, होटल कारोबारियों में जगी अच्छे कारोबार की आस

शिमला: क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर शहर के 5 प्रतिबंधित मार्ग को खोल दिया गया है. अब पर्यटक इन जगहों पर (New Year in Shimla) गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे. बता दें कि क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर शहर में भारी मात्रा में गाड़ियां (tourist crowd in shimla) प्रवेश करती है. ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने प्रतिबंधित मार्गों को खोल दिया है.

इन प्रतिबंधित मार्गों में चौड़ा मैदान, ए.जी. चौक, नवबहार, कैनेडी व शैलेडे चौक से आगे वाला मार्ग शामिल है. वहीं, पूरे शहर को पहले ही पुलिस ने 5 सेक्टरों में बांटा है और जगह जगह पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है. क्रिसमस को लेकर (Christmas celebration in shimla) सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. शहर में कानुन व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस द्वारा जवानों को नियुक्त किया गया है. रिज व मालरोड सहित शहर के कई स्थानों पर पुलिस के जवान (Shimla Police plan for Christmas) तैनात रहेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से शहर पूरी तरह से चाक चौबंद कर दिया गया है.

वीडियो.

शिमला पुलिस रात के समय में भी पेट्रोलिंग करेगी (Shimla Police plan for Christmas) जिसके लिए पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि इन दिनों शहर में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. पर्यटन सीजन के चलते स्थानीय लोग भी बाजारों की ओर अधिक रूख करते हैं. ऐसे में शिमला पुलिस ने आग्रह किया है कि अगर किसी भी पर्यटकों को कोई दिक्कत पेश आती है तो वे सीधा पुलिस से संपर्क करें. पुलिस लोगों की सहायता के लिए दिन रात तैयार है. वहीं, जिला पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई हुड़दंग मचाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जाम से निपटने के लिए भी शिमला पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने पार्किंग के मालिकों को निर्देश जारी किए हैं कि जैसे ही पार्किंग फुल होती है तो वे बाहर सड़क पर बड़ा बोर्ड लगाएं की पार्किंग फूल है. ताकि गाड़ियां पार्किंग के अंदर न जाए और न ही सड़क पर काफी देर तक खड़ी रहे.

वहीं, शिमला पुलिस ने पर्यटकों से यह भी अपील की (Shimla Police appeals to tourists) है कि अगर शिमला में बर्फबारी (snowfall in shimla) होती है तो पर्यटक अधिक सावधानाी बरतें. खासकर वाहन अधिक सतर्कता के साथ चलाएं. एस.पी. शिमला डॉ. मोनिका भुटुंगरू ने उपरोक्त जानकारी देते (shimla police guidelines for new year) हुए बताया कि क्रिसमस और न्यू इयर के लिए शिमला पुलिस पूरी तरह तैयार है और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत है.


ये भी पढ़ें : मैक्लोडगंज में क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए पहुंचने लगे सैलानी, होटल कारोबारियों में जगी अच्छे कारोबार की आस

Last Updated : Dec 24, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.