शिमलाः प्रदेश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, साइबर ठगों ने अपना जाल गांवों में फैलाना शुरू कर दिया है. साइबर अपराधी पहले एटीएम पिन पूछ कर ठगी करते थे, फिर एलआईसी, गाड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करते रहें, लेकिन अब साइबर अपराधी गांवों में भोले भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं.
शातिर सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. भारत सरकार प्रधानमंत्री ग्राम योजना के नाम पर ठगी हो रही है. साइबर विभाग शिमला थाना में ऐसी कई शिकायतें आई हैं, जिसमें सरकारी योजना के नाम पर किसानों और बागवानों से ठगी हुई है.
बीते माह ऐसा ही मामला किन्नौर के निचार से एक व्यक्ति के साथ हुआ है. जब उसे एक नंबर 90650134668 से फोन आया. फोन पर कहा गया की वह प्रधानमंत्री ग्राम योजना से बात कर रहे हैं. आपको योजना में शामिल किया गया है और एक ओटीपी आएगा उसे तुरन्त बताएं. किसान ने जैसे ही ओटीपी बताया तो उसके खाते से 16500 रुपये कट गए.
पीड़ित किसान ने मामले की सूचना साइबर विभाग को दी. विभाग ने पीड़ित व्यक्ति के खाते में अभी 9000 रुपये वापस दिला दिया है. बाकी जांच की जा रही है. ईटीवी से बातचीत में साइबर विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि साइबर ठग अब पंचायत स्तर पर लोगों से सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी कर रहे हैं.
एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने लोगों से अपील की है कि लोग जागरूक रह कर बहकावे में ना आएं और किसी को ओटीपी न बताएं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ेगा. इसके लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है. राठौर ने कहा कि लोगों की लापरवाही का लाभ साइबर ठग उठाते हैं. अगर लोग जागरूक रहेंगे तो ठगी से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग का अपहरण कर आरोपी कई दिन तक करते रहे दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस