शिमला: हिमाचल में सेब सीजन (Apple season in Himachal) शुरू हो गया है और इस बार बंपर फसल होने की उम्मीद है. वहीं, सेब सीजन के दौरान बागवानों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर वीरवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बचत भवन में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और इस दौरान बागवान संघ भी मौजूद रहे। शहरी विकास मंत्री ने सेब सीजन के दौरान जिला शिमला के राष्ट्रीय, राज्य के साथ-साथ सम्पर्क व अन्य छोटे-बड़े मार्ग सुचारू रखने के लिए लोक निर्माण विभाग, जिला व स्थानीय प्रशासन व सम्बंधित विभाग को गंभीरता के साथ प्रयास करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीजन के दौरान सड़कों के रख-रखाव और लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए विभागीय मशीनरी के साथ-साथ निजी मैकेनिकों अथवा मशीनरी व क्रेन एवं जेसीबी उपलब्ध करवाने वाले संस्थानों से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें. ताकि मौका पड़ने पर विभाग व निजी क्षेत्र की सहायता से सड़कों के रख-रखाव या गाड़ियों के खराब होने वाले जाम से छुटकारा मिल सके.
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले आढ़तियों की लूट पर लगाम लगाने के लिए एपीएमसी शिमला के अध्यक्ष नरेश शर्मा (APMC Shimla President Naresh Sharma) के सुझाव जिसमें निजी मार्केट यार्ड प्रदान करने के संबंध में नियमों में बदलाव लाने की आवश्यकता पर विचार करने का आश्वासन दिया. जगह-जगह निजी मंडियां न लगे इस संबंध में संशोधन के लिए सरकार के समक्ष मामला उठाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि सेब के बॉक्सों और कार्टनों में जीएसटी के मामले के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए, ताकि जल्द सरकार से इस संबंध में बातचीत की जाए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुनिश्चित कर सकते हैं, जिसमें निजी मैकेनिक, मशीनरी संस्थान और सेब उत्पादक संघों के प्रतिनिधि को सम्मिलित कर व्यवस्था स्थापित की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि सेब की ढुलाई के लिए ट्रक/पिकअप व अन्य वाहन की उपलब्धता के लिए स्थानीय व जिला प्रशासन इस संबंध में चर्चा कर जल्द सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय प्रशासन द्वारा सेब उत्पादक संघों और ट्रक पिकअप संचालकों के साथ उपमण्डलाधिकारियों द्वारा बैठक भी आयोजित की जा चुकी है. उन्होंने सदस्यों की मांग पर कहा कि अधिक माल भाड़ा वसूलने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ा मूल्य सूची को नियंत्रण कक्षों, सूचना पट्टों व अन्य स्थानों पर आमजन की सूचना के लिए लगाने के निर्देश भी दिए.
सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिले में मुख्य नियंत्रण कक्ष फागू में 15 जुलाई, 2022 से कार्य शुरू हो जाएगा. इसके अलावा उप-नियंत्रण कक्षों के तहत शोघी, खड़ा पत्थर, नारकंडा, फेडस पुल, नैना बलग और कुडू भी जल्द कार्य करना आरम्भ करेगा, जिसके लिए सम्बंधित विभागों द्वारा कर्मचारियों की तैनाती के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. ठियोग, रामपुर, चौपाल और रोहडू में भी नियंत्रण कक्षों की स्थापना 15 जुलाई, 2022 तक कर ली जाएगी.
उन्होंने बताया कि फागू नियंत्रण कक्ष में आवश्यक सुविधाएं जिसमें टेलीफोन, सीसीटीवी कैमरा, फैक्स, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी जल्द कर दी जाएगी. उन्होंने सेब सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व जाम की समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए. इस संबंध में कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित करें. उन्होंने एचपीएमसी को सेब एकत्रीकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने (Apple production in Himachal) के भी निर्देश दिए.
सेब सीजन के दौरान जिला में सुचारू विद्युत आपूर्ति रहे इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के मरम्मत होने हैं या नए लगने हैं या फिर अन्य कोई तैयारी की आवश्यकता है उसे सीजन से पहले ही पूर्ण कर लिया जाए. ताकि सीजन के दौरान बागवानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि कोविड मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सीजन के दौरान बहुत जरूरी है. कोविड के बढ़ते मामलों (Corona cases increase in himachal) को देखते हुए मास्क लगाने की अनिवार्यता पर बल दिया.