किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में है. बर्फबारी के चलते व्यपारियों को भारी नुकसान हो रहा है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि किन्नौर में ठंड के साथ-साथ महंगाई के कारण लोगों ने सब्जियां और प्याज की खरीददारी कम कर दी है. उन्होंने बताया कि इससे व्यापार पर भारी असर पड़ा है.
जिला किन्नौर में ठंड के कारण बाजार में हलचल कम हुई है. इससे व्यापारियों की परेशानियां बढ़ गई है. जिला मुख्यालय किन्नौर के सब्जी विक्रेतओं ने बताया कि किन्नौर में ठंड के कारण सब्जियों का रंग काला पड़ रहा है. बिक्री कम होने के चलते सब्जियां खराब होने लगी हैं. उन्होंने बताया कि प्याज की खरीददारी कम होने से दुकानों में ही प्याज के अंकुर फूटने लगे हैं, ऐसे में व्यपारियो को ठंड और महंगाई दोनों की मार सहनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- 142 वर्षों के बाद वाहनों के भार से मुक्त होगा ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल, नये पुल के उद्घाटन के लिए सीएम का इंतजार