ETV Bharat / city

किन्नौर में व्यापारियों को ठंड सताए...महंगाई रुलाए - को ठंड और महंगाई

किन्नौर में इन दिनों बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में है. बर्फबारी के चलते व्यपारियों को भारी नुकसान हो रहा है.

buisness lost in reckong peo
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 7:52 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में है. बर्फबारी के चलते व्यपारियों को भारी नुकसान हो रहा है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि किन्नौर में ठंड के साथ-साथ महंगाई के कारण लोगों ने सब्जियां और प्याज की खरीददारी कम कर दी है. उन्होंने बताया कि इससे व्यापार पर भारी असर पड़ा है.

जिला किन्नौर में ठंड के कारण बाजार में हलचल कम हुई है. इससे व्यापारियों की परेशानियां बढ़ गई है. जिला मुख्यालय किन्नौर के सब्जी विक्रेतओं ने बताया कि किन्नौर में ठंड के कारण सब्जियों का रंग काला पड़ रहा है. बिक्री कम होने के चलते सब्जियां खराब होने लगी हैं. उन्होंने बताया कि प्याज की खरीददारी कम होने से दुकानों में ही प्याज के अंकुर फूटने लगे हैं, ऐसे में व्यपारियो को ठंड और महंगाई दोनों की मार सहनी पड़ रही है.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में है. बर्फबारी के चलते व्यपारियों को भारी नुकसान हो रहा है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि किन्नौर में ठंड के साथ-साथ महंगाई के कारण लोगों ने सब्जियां और प्याज की खरीददारी कम कर दी है. उन्होंने बताया कि इससे व्यापार पर भारी असर पड़ा है.

जिला किन्नौर में ठंड के कारण बाजार में हलचल कम हुई है. इससे व्यापारियों की परेशानियां बढ़ गई है. जिला मुख्यालय किन्नौर के सब्जी विक्रेतओं ने बताया कि किन्नौर में ठंड के कारण सब्जियों का रंग काला पड़ रहा है. बिक्री कम होने के चलते सब्जियां खराब होने लगी हैं. उन्होंने बताया कि प्याज की खरीददारी कम होने से दुकानों में ही प्याज के अंकुर फूटने लगे हैं, ऐसे में व्यपारियो को ठंड और महंगाई दोनों की मार सहनी पड़ रही है.

वीडियो.


ये भी पढ़ें- 142 वर्षों के बाद वाहनों के भार से मुक्त होगा ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल, नये पुल के उद्घाटन के लिए सीएम का इंतजार

Intro:किन्नौर में शीतकालीन में व्यापरियों के चेहरों पर रोनक हुई खत्म,ठंड के साथ महंगाई के चलते साग सब्जियो की महंगाई से खरीददारी में आई कमी,सब्जी व्यपारियो के सब्जी व प्याज खरीददारी रुकने से हो रहे खराब।





Body:जनजातीय जिला किंन्नौर में इन दिनों बर्फबारी के चलते शीतलहर का कहर पूरे जिलाभर में छाया हुआ है जिसके चलते जिला में व्यपारियो को भारी नुकसान हो रहा है।
जिला किन्नौर में ठंड के कारण बाजार में सब्जी बेचने वाले व्यापरयो का कहना है कि किन्नौर में ठंड के साथ महंगाई के कारण लोगो ने सब्जियां व प्याज की खरीददारी कम कर दी है जिससे व्यापार को भारी धक्का लगा है।



Conclusion:किन्नौर में ठंड के कारण सब्जियों का रंग भी काला व खराब होने लगा है और प्याज की खरीददारी कम होने से प्याज भी अब दुकानों में ही उगने लगे है ऐसे में व्यपारियो को सब्जियों के व्यापार में ठंड व महंगाई दोनों की मार पड़ रही है।



बाईट-------उमेश राणा ( सब्जी व्यापारी रिकांगपिओ )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.