किन्नौर: ट्राइबल किन्नौर की बेटी दीपिका नेगी ने स्वीडन में आयोजित गोल्डन गर्ल्स इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिला व प्रदेश के साथ देश का नाम भी रोशन किया है. गोल्ड मेडल लेने के बाद बॉक्सिंग खिलाड़ी दीपिका नेगी शुक्रवार शाम अपने गांव सांगला पहुंची.
दीपिका नेगी की इस उपलब्धि से अभिभावकों सहित जिला के लोगों में खुशी का माहौल है. सांगला पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ उनके कोच उपेंद्र नेगी व परिजन थे. सांगला घाटी के सभी लोगों ने उनका किन्नौरी टोपी व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
दीपिका किन्नौर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला में 12वीं कक्षा कला संकाय में पढ़ने वाली दीपिका नेगी ने स्वीडन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय युवा बाक्सिंग चैंपियनशीप 2020 में भाग लिया था. दीपिका हिमाचल से अकेली लड़की थी जिसने भारतीय टीम में शामिल होकर 6 दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया था.
दीपका नेगी ने 75 किलोग्राम वर्ग में मेजबान स्वीडन की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है. दीपिका नेगी ने हिमाचल के युवाओं को संदेश भी दिया है कि युवा नशे से दूर रहे और खेल की ओर अधिक ध्यान दे. उन्होंने कहा कि इस गोल्ड मेडल के अलावा अभी आने वाले समय में भी बाक्सिंग में दूसरी प्रतियोगिताओं में वो अपना दमखम दिखाकर देश का नाम रोशन करेगी.
बता दे कि इससे पूर्व भी दीपिका ने वर्ष 2019 में दिल्ली में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु की राष्ट्रीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक, वर्ष 2018 में पंजाब के मोहाली में आयोजित जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था. दीपिका ने वर्ष 2019 में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था.
दीपिका ने सितंबर 2019 में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया था. दीपिका नेगी के इस उपलब्धि पर जिला किन्नौर के उपायुक्त गोपाल चंद ने भी उन्हें बधाई दी. दीपिका नेगी को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर स्नातकोत्तर कॉलेज में अब छात्रों को मिलेगी बेहतर सुविधा, प्राचार्य ने कही ये बात