शिमला: मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के कारगिल युद्ध पर दिए बयान को भाजपा ने शहीदों का अपमान करार दिया है. कारगिल युद्ध में 527 वीर जवान शहीद हुए थे. जिसमें 52 हिमाचल प्रदेश के जवान थे. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल वीर भूमि है और सैनिकों की भूमि है भाजपा इनका अपमान सहन नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि आश्चर्य होता है जब कांग्रेस की मंडी संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी प्रतिभा सिंह कहती है कि कारगिल युद्ध, युद्ध नहीं था. इस व्यख्या से हम आश्चर्यचकित है. भाजपा इसे सैनिकों का अपमान मानती है. उन्होंने कहा कि वोटों के लिए कांग्रेस पार्टी इतना गिर गईं कि उनकी शहादत का ही अपमान कर दिया.
उन्होंने कहा कि कप्तान विक्रम बत्रा, मेजर सोमनाथ शर्मा, मेजर धन सिंह थापा और रिफिलमैन संजय कुमार को परमवीर चक्र मिले हम इन विजेताओं को नमन करते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नीति है, न नेता है और नियत है.
भाजपा चुनावी मोड में पूरी तरह से आज चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप राष्ट्रवादी व देशभक्त पार्टी भाजपा के लिए जन समर्थन की जनता से अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता व नेता एकजुट होकर पार्टी को चुनावों में विजयश्री दिलवाने के लिए कार्य कर रहे है और भाजपा सभी सीटों ओर जीत हासिल करेगी.
उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता देशद्रोहियों से घिरे नेताओं के आरोपों से गुमराह नहीं होने वाली. शायद पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह इन देश द्रोही नेताओं को स्वीकार न करते. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृव द्वारा चुने गए मंडी से उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर सच्चे सैनिक हैं जिन्होंने कारगिल युद्ध मां भारती की सेवा की है.
ये भी पढ़ें- अरे! कारगिल युद्ध पर 'राजमाता' प्रतिभा सिंह का विवादित बयान