ETV Bharat / city

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वीकारा राजीव बिंदल का इस्तीफा

author img

By

Published : May 27, 2020, 10:57 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव बिंदल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. बुधवार दोपहर राजीव बिंदल ने स्वास्थ्य निदेशक का ऑडियो वायरल होने के सात दिन बाद इस्तीफा दे दिया था. उनका कहना है कि नैतिकता के आधार पर वे इस्तीफा दे रहे हैं.

JP Nadda accepted rajiv resignation
JP Nadda accepted rajiv resignation

शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव बिंदल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राजीव बिंदल ने बुधवार दोपहर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. दरअसल, स्वास्थ्य निदेशक का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के कई नेता विपक्ष के निशाने पर आ गए थे.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस कथित घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया था.

राजीव बिंदल ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव बिंदल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी पर अपने नेताओं को बचाने के आरोप लग रहे थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ही सरकार पर सवाल उठा रहे थे. बिंदल ने ऑडियो वायरल होने के सात दिन बाद इस्तीफा देते हुए कहा कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं.

राजीव बिंदल ने कहा कि वे दावे के साथ कह सकता हैं कि इस कथित घूसकांड में बीजेपी के किसी भी आदमी का हाथ नहीं है. विजिलेंस वायरल ऑडियो की जांच कर रही है. वे इस समय पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हैं और ऐसे में कथित भ्रष्टाचार के मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर वे इस्तीफा दे रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर है.

इस ऑडियो ने बीजेपी सरकार और संगठन को हिला कर रख दिया है. बीजेपी के अपने ही वरिष्ठ नेता ऑडियो वायरल होने के बाद सरकार पर सवाल उठा रहे थे और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

विपक्ष भी इस कथित घूसकांड में बीजेपी के कई नेताओं के शामिल होने की बात कह रहा है. फिल्हाल विजिलेंस स्वास्थ्य निदेशक से पूछताछ कर रही है. अब जांच में ही साफ हो पाएगा की इस कथित घूसकांड की बड़ी मछलियां कौन हैं.

ये भी पढ़ें- बिंदल के इस्तीफे को धूमल ने बताया स्वागत योग्य कदम, कहा: मामले की हो निष्पक्ष जांच

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल का इस्तीफा : राजधानी में सियासी चढ़ा पारा

शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव बिंदल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राजीव बिंदल ने बुधवार दोपहर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. दरअसल, स्वास्थ्य निदेशक का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के कई नेता विपक्ष के निशाने पर आ गए थे.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस कथित घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया था.

राजीव बिंदल ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव बिंदल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी पर अपने नेताओं को बचाने के आरोप लग रहे थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ही सरकार पर सवाल उठा रहे थे. बिंदल ने ऑडियो वायरल होने के सात दिन बाद इस्तीफा देते हुए कहा कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं.

राजीव बिंदल ने कहा कि वे दावे के साथ कह सकता हैं कि इस कथित घूसकांड में बीजेपी के किसी भी आदमी का हाथ नहीं है. विजिलेंस वायरल ऑडियो की जांच कर रही है. वे इस समय पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हैं और ऐसे में कथित भ्रष्टाचार के मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर वे इस्तीफा दे रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर है.

इस ऑडियो ने बीजेपी सरकार और संगठन को हिला कर रख दिया है. बीजेपी के अपने ही वरिष्ठ नेता ऑडियो वायरल होने के बाद सरकार पर सवाल उठा रहे थे और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

विपक्ष भी इस कथित घूसकांड में बीजेपी के कई नेताओं के शामिल होने की बात कह रहा है. फिल्हाल विजिलेंस स्वास्थ्य निदेशक से पूछताछ कर रही है. अब जांच में ही साफ हो पाएगा की इस कथित घूसकांड की बड़ी मछलियां कौन हैं.

ये भी पढ़ें- बिंदल के इस्तीफे को धूमल ने बताया स्वागत योग्य कदम, कहा: मामले की हो निष्पक्ष जांच

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल का इस्तीफा : राजधानी में सियासी चढ़ा पारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.