नई दिल्ली/शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल सदन दिल्ली में सांसद रामस्वरूप शर्मा के घर का दौरा किया. उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है और गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की बुधवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. उनका शव दिल्ली स्थित उनके निवास में फंदे से लटका मिला है. सांसद का निवास आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने गोमती अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 214 में है. मौत के कारणों का फिलहाल सटीक पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- कार्यकर्ता कैसा हो, जीवन कैसा सरल होना चाहिए तो आंख बंदकर एक ही नाम है रामस्वरूप: मोदी