शिमला: कंगना रनौत के समर्थन में बीजेपी खुल कर उतर आई है. गुरुवार को शिमला में महिला मोर्चा ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. महिला मोर्चा के इस प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए महिला मोर्चा पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि कंगना का मुंबई में दफ्तर तोड़ा है उसका हिमाचल कांग्रेस का क्या लेना देना है. प्रदेश में महिलाओं बच्चियों के साथ आये दिन बलात्कार-दुष्कर्म हो रहे है लेकिन उसके खिलाफ महिला मोर्चा पिछले ढाई साल से कुछ नही बोल रही है. यदि महिला मोर्चा इतना ही संवेदनशील है तो उन महिलाओं के लिए भी सड़कों पर उतरे.
प्रदेश में कानून व्यस्वथा पूरी तरह से चरमरा गई है. अभी हाल ही में एक महिला ईशा कटोच की हत्या हुई है इसके अलावा छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं लेकिन बीजेपी महिला मोर्चा इसके खिलाफ क्यों नहीं प्रदर्शन और धरना कर रहे है.
बीजेपी महिला मोर्चा कंगना रनौत के मुद्दे को राजनीति रूप देकर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी इस तरह की राजनीति करेगी तो कांग्रेस भी उसी तरीके से उसका जवाब देगी.
बता दे बुधवार को मुंबई में कंगना के दफ्तर को महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर BMC ने तोड़ दिया था. जिसके बाद हिमाचल में भी कंगना के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आए और शिव सेना और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.