शिमला: प्रदेश में बीजेपी के संगठन महामंत्री पवन राणा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. राणा पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में डटे हुए हैं. पदाधिकारियों की पहली टीम भी जल्द होगी रवाना.
पवन राणा हावड़ा-मेदिनीपुर जोन में करेंगे काम
भारतीय जनता पार्टी ने संगठन महामंत्री पवन राणा को हावड़ा-मेदिनीपुर जोन का काम दिया गया है. इस क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पर प्रचार प्रसार का जिम्मा हिमाचल बीजेपी का रहेगा. पवन राणा स्थिति का जायजा लेकर रणनीति बनाएंगे. इसके बाद प्रदेश से बीजेपी के अनुभवी पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा. इस प्रकार बीजेपी पदाधिकारियों की तीन टीमें हिमाचल से पश्चिम बंगाल जाएंगी और इन 8 विधानसभा क्षेत्रों में कार्य कर करेंगी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर रहेगा पवन राणा का फोकस
पवन राणा को वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव को लक्षित कर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जोन में पार्टी को हर बूथ और घर-घर पहुंचाने का दायित्व दिया गया है. हिमाचल में संगठन महामंत्री के रूप में लंबा कार्यकाल होने के बाद राणा को केंद्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेवारी सौंपने की पहले से ही चर्चा चल रही है. बीजेपी के नेता इस समय पश्चिम बंगाल पर फोकस कर रहे हैं.
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में बनाए 5 जोन
इसके लिए बीजेपी ने उत्तरी बंगाल, राड़बंग यानी दक्षिण पश्चिमी जिला, नवद्वीप, मेदिनीपुर और कोलकाता नाम के पांच जोन बनाए हैं. इनमें संगठन महामंत्रियों की नियुक्ति की गई हैं. हिमाचल प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन राणा को हावड़ा-मेदिनीपुर जोन का काम दिया गया है.
दिसंबर और जनवरी महीने में पश्चिम बंगाल में रहेंगे राणा
मेदिनीपुर जोन में पहले से ही सुनील देवधर और हरीश त्रिवेदी प्रभारी हैं. गुजरात में बीजेपी के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया को नवद्वीप, उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल को कोलकाता, हरियाणा से रविंद्र राजू राड़ को बंग में नियुक्त किया गया है. राणा दिसंबर और जनवरी महीने में पश्चिम बंगाल में कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग के जांच केंद्रों तक डाक विभाग के माध्यम से पहुंचेंगे बलगम जांच सैंपल