ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक स्थगित, जानें वजह - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

चंडीगढ़ में होने वाली भाजपा कोर कमेटी की बैठक स्थगित हो गई है. कोर कमेटी की बैठक के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला भी चंडीगढ़ पहुंच गया था. वहीं, मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ जाना था, लेकिन सौदान सिंह की व्यस्तता के चलते यह मीटिंग रद्द कर दी गई.

bjp-core-group-meeting-to-be-held-in-chandigarh-postponed
चंडीगढ़ में होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक स्थगित
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 11:54 AM IST

शिमला: चंडीगढ़ में होने वाली भाजपा कोर कमेटी की बैठक स्थगित हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह की व्यस्तता के चलते कोर कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि एक सप्ताह बाद फिर से बैठक बुलाई जाएगी. कोर कमेटी की बैठक के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला भी चंडीगढ़ पहुंच गया था. वहीं, मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ जाना था, लेकिन सौदान सिंह की व्यस्तता के चलते यह मीटिंग रद्द कर दी गई.

उपचुनावों में हार के कारणों का मंथन करने को भाजपा दिग्गज कोर कमेटी की बैठक में चर्चा करने वाले हैं. कोरग्रुप की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री पवन राणा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल व शांता कुमार अपेक्षित हैं. बैठक से पहले भाजपा ने उप चुनाव में हलकों के प्रभारियों, मंडल व जिला अध्यक्षों, प्रत्याशियों के साथ साथ पदाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है.

जानकारी के अनुसार अब अलगे सप्ताह चंडीगढ़ में हार के कारणों का पोस्टमार्टम करने के बाद प्रदेश भाजपा रिपोर्ट हाई कमान को सौंपेगी. प्रदेश प्रभारी के मार्फत रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी. हालांकि अभी तक भाजपा संगठन में फेरबदल का कोई संकेत नहीं मिला है. मगर सोशल मीडिया में फेरबदल की अटकलें तेज हैं. चंडीगढ़ में होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में मंडल व जिला अध्यक्षों के साथ साथ प्रत्याशियों व प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा होने की संभावना है. रिपोर्ट में हार की वजह भितरघात पाए जाने की स्थिति में पार्टी भितरघातियों पर नकेल कस सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस बात के संकेत दे चुके हैं. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम ठाकुर भी निष्क्रिय और भितरघातियों पर कार्रवाई का संकेत दे चुके हैं.

इसके अलावा भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र में वीरभद्र सिंह के प्रति लोगों की सहानुभूति को हार की वजह मान रही है, मगर पार्टी नेताओं का यह तर्क जानकारों को हजम नहीं हो रहा. सहानुभूति की वजह से चार लाख वोटों का इधर से उधर हो जाना वाजिब प्रतीत नहीं हो रहा है. जुब्बल कोटखाई में बगावत के साथ साथ भितरघात तथा फतेहपुर व अर्की में भितरघात को भाजपा हार का कारण मानती है. मगर कोर ग्रुप की बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट ही हार की असल वजह साबित कर पाएगी. अलबत्ता कोर ग्रुप में हार पर भाजपा को खुले मन से चर्चा करनी होगी.

ये भी पढ़ें- हार पर मंथन करेगी भाजपा, सोमवार को चंडीगढ़ में होगी BJP कोर ग्रुप की बैठक

शिमला: चंडीगढ़ में होने वाली भाजपा कोर कमेटी की बैठक स्थगित हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह की व्यस्तता के चलते कोर कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि एक सप्ताह बाद फिर से बैठक बुलाई जाएगी. कोर कमेटी की बैठक के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला भी चंडीगढ़ पहुंच गया था. वहीं, मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ जाना था, लेकिन सौदान सिंह की व्यस्तता के चलते यह मीटिंग रद्द कर दी गई.

उपचुनावों में हार के कारणों का मंथन करने को भाजपा दिग्गज कोर कमेटी की बैठक में चर्चा करने वाले हैं. कोरग्रुप की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री पवन राणा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल व शांता कुमार अपेक्षित हैं. बैठक से पहले भाजपा ने उप चुनाव में हलकों के प्रभारियों, मंडल व जिला अध्यक्षों, प्रत्याशियों के साथ साथ पदाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है.

जानकारी के अनुसार अब अलगे सप्ताह चंडीगढ़ में हार के कारणों का पोस्टमार्टम करने के बाद प्रदेश भाजपा रिपोर्ट हाई कमान को सौंपेगी. प्रदेश प्रभारी के मार्फत रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी. हालांकि अभी तक भाजपा संगठन में फेरबदल का कोई संकेत नहीं मिला है. मगर सोशल मीडिया में फेरबदल की अटकलें तेज हैं. चंडीगढ़ में होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में मंडल व जिला अध्यक्षों के साथ साथ प्रत्याशियों व प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा होने की संभावना है. रिपोर्ट में हार की वजह भितरघात पाए जाने की स्थिति में पार्टी भितरघातियों पर नकेल कस सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस बात के संकेत दे चुके हैं. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम ठाकुर भी निष्क्रिय और भितरघातियों पर कार्रवाई का संकेत दे चुके हैं.

इसके अलावा भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र में वीरभद्र सिंह के प्रति लोगों की सहानुभूति को हार की वजह मान रही है, मगर पार्टी नेताओं का यह तर्क जानकारों को हजम नहीं हो रहा. सहानुभूति की वजह से चार लाख वोटों का इधर से उधर हो जाना वाजिब प्रतीत नहीं हो रहा है. जुब्बल कोटखाई में बगावत के साथ साथ भितरघात तथा फतेहपुर व अर्की में भितरघात को भाजपा हार का कारण मानती है. मगर कोर ग्रुप की बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट ही हार की असल वजह साबित कर पाएगी. अलबत्ता कोर ग्रुप में हार पर भाजपा को खुले मन से चर्चा करनी होगी.

ये भी पढ़ें- हार पर मंथन करेगी भाजपा, सोमवार को चंडीगढ़ में होगी BJP कोर ग्रुप की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.