अधिकारियों के साथ सीएम करेंगे बैठक
सीएम जयराम ठाकुर आज प्रदेश सचिवालय में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. लंबित पड़े कार्यों का करेंगे निपटारा.
गुड़िया केस: दोषी नीलू को कोर्ट सुनाएगी सजा
बहुचर्चित गुड़िया रेप और हत्या मामले में आज कोर्ट दोषी नीलू को सजा सुनाएगी. गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में सीबीआई की ओर से पेश चालान में दोषी साबित हुए चरानी अनिल उर्फ नीलू को शिमला की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था.
सिरमौर दौरे पर रहेंगे डीजीपी
आज जिला सिरमौर के दौरे पर रहेंगे डीजीपी संजय कुंडू. दोपहर बाद जिला मुख्यालय नाहन में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
हिमाचल में आज भी बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 19 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
पीएम मोदी कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम लॉन्च करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम लॉन्च करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल होगा. कार्यक्रम का लक्ष्य देश भर में एक लाख से अधिक कोविड योद्धाओं को कौशल प्रदान करना है.
आज डॉक्टर करेंगे प्रदर्शन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्नान पर आज डॉक्टर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कोई अस्पताल बंद नहीं होगा. डॉक्टर काला बैज, काला मुखौटा या काली शर्ट पहनकर अपना विरोध जताएंगे.
एम्स में आज से शुरू होगी ओपीडी
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में आज से सभी ओपीडी सर्विसेज शुरू की जाएंगी. कोरोना के केसों में कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
उत्तर भारत के कई राज्यों में होगी बारिश
आज पंजाब, हरियाणा, यूपी, झारखंड, दिल्ली, पूर्वी एमपी में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड की भिड़त होगी. मुकाबला 18 जून से 22 जून तक चलेगा. दुनियाभर के किक्रेट फैंस इस महामुकाबले का काफी समय से इंतजार कर रहे थे.
EURO 2020: आज होंगे तीन मुकाबले
यूरो कप 2020 में आज 18 जून को तीन मुकाबले Sweden vs Slovakia, Croatia vs Czech Republic, England vs Scotland के बीच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना के लिए खुशखबरी, सामरिक महत्व के एनएच-5 की अलाइनमेंट बदलने से पूरा होगा ये सपना