शिमला: जिला शिमला के मशोबरा से कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य दीप राम ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है. दीप राम ने जबरदस्ती बीजेपी ऑफिस ले जाने और चंडीगढ़ में छह दिन तक रखने के आरोप लगाए हैं. दीप राम का कहना है कि उन्हें कुछ लोग गाड़ी में बिठाकर पहले बीजेपी ऑफिस ले गए और उसके बाद उन्हें चंडीगढ़ में रखा गया.
वोट करने के लिए दबाव बनाने का आरोप
दीप राम ने कहा कि बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए वोट करने के लिए दबाव बनाया गया. साथ ही उन्हें उपाध्यक्ष बनाने का प्रलोभन भी दिया गया और इसके लिए हरिद्वार में कसमें भी दिलवाई गई.
दीप राम ने बीजेपी पर लगाए आरोप
बीडीसी सदस्य दीप राम ने कहा कि वह कांग्रेस से संबंध रखते हैं और 15 सालों से कांग्रेस से जुड़े है. उन्हें कांग्रेस के नेताओं की वजह से जीत मिली है. हालांकि, दीप राम ने कहा कि वह किसी भी बीजेपी नेता को नहीं जानते हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें बीजेपी ऑफिस लाया, जहां पर रानी जुंगा भी मौजूद थीं.
मशोबरा में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
बता दें कि दो दिन पहले ही मशोबरा ब्लॉक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव हुए हैं. जिसमें कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाए हैं. कांग्रेस के पास 9 बीडीसी सदस्य थे जबकि बीजेपी के पास केवल 6 से सदस्य ही थे, लेकिन बीजेपी ने एक कांग्रेस समर्थित सदस्य को अपने साथ मिला लिया. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद के लिए बीजेपी समर्थित को 7 वोट मिले जबकि कांग्रेस समर्थित को आठ वोट पड़े.
ये भी पढ़ें: ऊना में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, लोगों को दी गई अहम जानकारी