ETV Bharat / city

SHIMLA: घंडल के पास बैली ब्रिज का काम पूरा, मंगलवार से शुरू होगी वाहनों की आवाजही - शिमला लेटेस्ट न्यूज

नेशनल हाईवे-205 को सुचारू रूप से चलाने के लिए बन रहे बैली ब्रिज का काम अब पूरा हो चुका है. लोक निमार्ण विभाग की ओर से बैली ब्रिज का काम सोमवार शाम तक पूरा कर लिया गया है. पहले इसे छोटी गाड़ियों के लिए शुरू किया जाएगा, जिसके बाद इसे क्लीयरेंस मिलते ही बड़ी गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा, जबकि सिंगल लेन पुल होने के चलते यहां पर ब्रिज के दोनों छोरों पर पुलिस भी तैनात की जाएगी, ताकि यहां पर ट्रैफिक को लेकर कोई दिक्कत पेश न आए और यहां पर जाम न लगे.

Bailey bridge work completed near Ghandal shimla
बैली ब्रिज
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:33 PM IST

शिमला: नेशनल हाईवे-205 को सुचारू रूप से चलाने के लिए बन रहे बैली ब्रिज का काम अब पूरा हो चुका है. सोमवार देर शाम तक यहां पर निमार्ण कार्य चलता रहा और निमार्ण कार्य पूरा हो पाया. लोक निमार्ण विभाग की ओर से बैली ब्रिज का काम सोमवार शाम तक पूरा कर लिया गया है. वहीं, लोक निर्माण विभाग की मानें तो मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद यहां पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

पहले इसे छोटी गाड़ियों के लिए शुरू किया जाएगा, जिसके बाद इसे क्लीयरेंस मिलते ही बड़ी गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा, जबकि सिंगल लेन पुल होने के चलते यहां पर ब्रिज के दोनों छोरों पर पुलिस भी तैनात की जाएगी, ताकि यहां पर ट्रैफिक को लेकर कोई दिक्कत पेश न आए और यहां पर जाम न लगे.

सिंगल लेन ब्रिज होने के चलते एक बार में एक ही गाड़ी ब्रिज से क्रॉस कर सकती है. ऐसे में दोनों ब्रिज के दोनों छोर पर पुलिस तैनात की जाएगी, ताकि जाम न लगे और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे. बता दें कि शिमला-मंडी नेशनल हाईवे 205 पर भूस्खलन होने के चलते घंडल के पास सड़क बंद हो गई थी, जिससे 8 जिलों की जनता परेशान है.

14 सितंबर को यहां पर हुई भारी बारिश के चलते रात को 9 बजे यहां पर नेशनल हाईवे धंस गया था. जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी और लोगों को लंबा चक्कर काटकर शिमला से लोअर हिमाचल के लिए जाना पड़ रहा था. ऐसे में सरकार ने सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग को हाईवे को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एनएचएआई ने यहां पर रिटेनिंग वाल लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन रिटेनिंग वॉल को लगाने में काफी समय लगता है.

ऐसे में यहां पर बैली ब्रिज लगाने का काम शुरू किया गया, ताकि जल्द वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके. वहीं, हाईवे को पूरी तरह से ठीक करने के लिए यहां पर मिट्टी की टेस्टिंग करने के बाद ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अपना काम शुरू किया था.

पुल में 25 से 30 टन भार उठाने की है क्षमता: लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि इस पुल पर 25 से 30 टन तक की भार उठाने की क्षमता है. यह बैली पुल हिमाचल का सबसे बड़ा बैली पुल है. 180 फीट इसकी लंबाई है, ऐसे में अगले दो दिनों के अंदर इसका काम पूरा कर दिया जाएगा. जिसके बाद यहां पर से यातायात सुचारु रुप से शुरू हो जाएगा. पुल निर्माण के लिए यहां पर एक जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीन भी लगाई गई है, ताकि काम में किसी तरह की दिक्कत न आए, पुल के भारी भरकम सामान को पोकलेन मशीन के जरिए रखा जा रहा है.

लोक निमार्ण विभाग धामी मंडल के एक्सईएन: नवीन सिंह कौंडल ने कहा कि ब्रिज का निमार्ण कार्य पूरा हो चुका है. मंगलवार दोपहर बाद इसके गाडिय़ों के लिए खोल दिया जाएगा. यहां पर 180 फीट लंबे पुल तैयार किया जा रहा है, जिसकी क्षमता 25 से 30 टन तक की होगी.

ये भी पढ़ें- अरे! कारगिल युद्ध पर 'राजमाता' प्रतिभा सिंह का विवादित बयान

शिमला: नेशनल हाईवे-205 को सुचारू रूप से चलाने के लिए बन रहे बैली ब्रिज का काम अब पूरा हो चुका है. सोमवार देर शाम तक यहां पर निमार्ण कार्य चलता रहा और निमार्ण कार्य पूरा हो पाया. लोक निमार्ण विभाग की ओर से बैली ब्रिज का काम सोमवार शाम तक पूरा कर लिया गया है. वहीं, लोक निर्माण विभाग की मानें तो मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद यहां पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

पहले इसे छोटी गाड़ियों के लिए शुरू किया जाएगा, जिसके बाद इसे क्लीयरेंस मिलते ही बड़ी गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा, जबकि सिंगल लेन पुल होने के चलते यहां पर ब्रिज के दोनों छोरों पर पुलिस भी तैनात की जाएगी, ताकि यहां पर ट्रैफिक को लेकर कोई दिक्कत पेश न आए और यहां पर जाम न लगे.

सिंगल लेन ब्रिज होने के चलते एक बार में एक ही गाड़ी ब्रिज से क्रॉस कर सकती है. ऐसे में दोनों ब्रिज के दोनों छोर पर पुलिस तैनात की जाएगी, ताकि जाम न लगे और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे. बता दें कि शिमला-मंडी नेशनल हाईवे 205 पर भूस्खलन होने के चलते घंडल के पास सड़क बंद हो गई थी, जिससे 8 जिलों की जनता परेशान है.

14 सितंबर को यहां पर हुई भारी बारिश के चलते रात को 9 बजे यहां पर नेशनल हाईवे धंस गया था. जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी और लोगों को लंबा चक्कर काटकर शिमला से लोअर हिमाचल के लिए जाना पड़ रहा था. ऐसे में सरकार ने सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग को हाईवे को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एनएचएआई ने यहां पर रिटेनिंग वाल लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन रिटेनिंग वॉल को लगाने में काफी समय लगता है.

ऐसे में यहां पर बैली ब्रिज लगाने का काम शुरू किया गया, ताकि जल्द वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके. वहीं, हाईवे को पूरी तरह से ठीक करने के लिए यहां पर मिट्टी की टेस्टिंग करने के बाद ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अपना काम शुरू किया था.

पुल में 25 से 30 टन भार उठाने की है क्षमता: लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि इस पुल पर 25 से 30 टन तक की भार उठाने की क्षमता है. यह बैली पुल हिमाचल का सबसे बड़ा बैली पुल है. 180 फीट इसकी लंबाई है, ऐसे में अगले दो दिनों के अंदर इसका काम पूरा कर दिया जाएगा. जिसके बाद यहां पर से यातायात सुचारु रुप से शुरू हो जाएगा. पुल निर्माण के लिए यहां पर एक जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीन भी लगाई गई है, ताकि काम में किसी तरह की दिक्कत न आए, पुल के भारी भरकम सामान को पोकलेन मशीन के जरिए रखा जा रहा है.

लोक निमार्ण विभाग धामी मंडल के एक्सईएन: नवीन सिंह कौंडल ने कहा कि ब्रिज का निमार्ण कार्य पूरा हो चुका है. मंगलवार दोपहर बाद इसके गाडिय़ों के लिए खोल दिया जाएगा. यहां पर 180 फीट लंबे पुल तैयार किया जा रहा है, जिसकी क्षमता 25 से 30 टन तक की होगी.

ये भी पढ़ें- अरे! कारगिल युद्ध पर 'राजमाता' प्रतिभा सिंह का विवादित बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.