शिमला: कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले विद्यार्थियों के लिए बाहरा यूनिवर्सिटी ने बड़ा ऐलान कर दिया. बाहरा यूनिवर्सिटी ऐसे विद्यार्थियों के लिए ट्यूशन फीस में 100 फीसदी छूट देगी, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता और पिता दोनों को खोया हो. इसके अलावा कोरोना की वजह से माता या पिता में से एक की मृत्यु पर विद्यार्थी ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. देशभर में बाहरा यूनिवर्सिटी के सभी कैंपस में विद्यार्थियों को यह सुविधा मिलेगी.
विश्वविद्यालय के कुलपति नागेंद्र पाराशर ने बताया कि विद्यार्थियों के हित के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय के इस फैसले से कई विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय समय-समय पर कई विद्यार्थियों के हित के लिए कई योजनाएं चलाता है, ताकि विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें.
बता दें कि विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए, बीकॉम, एमसीए, बीसीए, बीएससी, फार्मेसी, बीएएलएलबी, एमएलए, टूरिज्म, बेसिक साइंस और फिजियोथैरेपी कोर्स में मिलेगी. वर्तमान समय में बाहरा यूनिवर्सिटी में 2 हजार से अधिक विद्यार्थी 50 से अधिक प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए 350 राष्ट्रीय और 20 अंतराष्ट्रीय कंपनी के साथ करार है, जिससे विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिलती है.
ये भी पढ़ें:भरमौर में जनसभा के बहाने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए सीएम ने भरी ह़ुंकार, एक तीर से साधे 2 निशाने
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना के साथ स्क्रब टाइफस का खतरा, जानिए लक्षण और उपाय