शिमला: पहाड़ों पर मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. प्रदेश के कई इलाकों में रविवार शाम से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है. सोमवार सुबह भी बारिश का दौर जारीहै. पहाड़ों की रानी शिमला में भी हल्की बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग नेआगामी 24 घंटो तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.प्रदेश के ऊपरी इलाको में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना है. उसके बाद मौसम कुछ दिन तक साफ रहेगा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि रविवार से बारिश हो रही है और आगामी 24 घंटे तक प्रदेश में बारिश और ऊपरी इलाकों में खास कर लाहौल-स्पिति में बर्फबारी होने की संभावना है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है. 28 मार्च तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.