शिमला: जिले में आत्महत्या के मामले (Suicide in Shimla) थम नहीं रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि पहले जहां छात्रों और युवाओं द्वारा आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही थी, वहीं अब बड़े लोग भी खुदकुशी कर रहे हैं. ताजा मामले में शिमला में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में एसआई ने फंदा लगाकर (ASI commits suicide in Shimla) अपनी जान दे दी. पुलिस लाइन भराड़ी में छठी बटालियन कोलर के एसडीआरएफ में तैनात इंस्पेक्टर शशि कुमार ने पुलिस लाइन भराड़ी में खुदकुशी कर ली. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस कर्मचारी ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है.
वहीं, वीरवार को पवाबाे के ओबना गांव के एक व्यक्ति ने भी खुदकुशी की थी. बताया जा रहा है कि उक्त मृतक काफी समय से मानसिक ताैर पर परेशान था. जानकारी के अनुसार बिशन सिंह पुत्र मस्तराम गांव ओबना पाेस्ट ऑफिस पवाबाे का रहने वाला था. परिजनाें काे जब इसकी सूचना मिली ताे सदर थाने काे सूचित किया गया. माैके पर पहुंची टीम ने सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्राथमिक कारण सुसाइड मानते हुए एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल परिजनाें काे शव साैंप दिया गया है.
एसपी डॉ. मोनिका भुटूगरू ने मामले की पुष्टि (SP Monika on ASI suicide case) करते हुए बताया कि एक पुलिस कर्मचारी जो कि एएसआई पद पर तैनात था, उसने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम मौजूद है और इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Suicide in UNA: पेड़ पर लटका मिला 18 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस