शिमला: प्रदेश कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के त्यागपत्र के बाद सियासत गरमा गई है. त्यागपत्र देने के बाद हालांकि ,आनंद शर्मा का आज शिमला आने का कार्यक्रम है, लेकिन प्रदेश के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक आशा कुमारी ने दिल्ली में पूर्व केंद्रिय मंत्री आनंद शर्मा से मुलाकात (Asha Kumari meet Anand Sharma in delhi) की. हालांकि ,आशा कुमारी पारिवारिक कार्यक्रम में दिल्ली गई हुई हैं.
चुनावी तैयारियों पर मंथन: वहीं, दूसरी ओर एआईसीसी सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुधीर शर्मा व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की. दोनों मुलाकातों में प्रदेश की सियासत को लेकर लंबी मंत्रणा हुई. इन मुलाकातों के बाद प्रदेश की सियासत में नई चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने से लेकर प्रदेश की सियासत व हिमाचल विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन (Himachal Assembly Election 2022) किया गया.
आज शिमला आएंगे आनंद शर्मा: आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस को कैसे मजबूत बनाया जा सकता है इसको लेकर आनंद शर्मा के साथ मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि हम दोनों पिछले काफी समय से राजनीति में साथ हैं.आनंद शर्मा से फोन पर बात हुई थी. उन्होंने मुलाकात के लिए बुलाया. प्रदेश में चुनाव होने हैं, ऐसे में चुनावों को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि वह अपने निजी काम से दिल्ली गई हुई थी. आनंद शर्मा आज शिमला आएंगे.
बड़े नेताओं की सूची में शुमार: वरिष्ठ विधायक आशा कुमारी ने कहा कि सभी चाहते हैं कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आए इसको लेकर काम किया जा रहा (Asha Kumari Anand Sharma meeting) है. बता दें कि हिमाचल की राजनीति में इन दोनों नेताओं का बड़ा कद है. आशा कुमारी प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक है. वहीं, आनंद शर्मा भले ही हिमाचल की राजनीति से दूर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की राजनीति में देश के बड़े नेताओं की सूची में वह शुमार है.
ये भी पढ़ें: सांसद प्रतिभा सिंह बोलीं, सीएम जयराम कर्मचारियों को कर रहे गुमराह, किसान बागवानों को भी दयनीय दशा