शिमलाः सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में नए स्तर के लिए एडमिशन प्रक्रिया 16 जुलाई यानी गुरुवार से शुरू होगी. जोकि 31 जुलाई तक चलेगी. इस बार पहले वर्ष के लिए 1000 सीट रखी गई है, जिसके लिए ऑनलाइन एडमिशन होगी. जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र पुराने रोल नंबर या ईमेल आईडी से अपने वेब पोर्टल पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं.
कॉलेज प्रबंधन ने एडमिशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.सीबी मेहता ने बताया कि बुधवार शाम तक एडमिशन के लिए कमेटी अपनी पूरी तैयारी कर लेगी और 16 जुलाई से वेब पर ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो जाएगी और 31 जुलाई तक चलेगी.
वहीं, 1 अगस्त को मेरिट सूची डिस्प्ले कर दी जाएगी. इसके लिए छात्रों को 5 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी. डॉ. सीबी मेहता कहा कि दूसरी सूची 5 के बाद लगा दी जाएगी उसके लिए फीस जमा करने के तिथि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो पहले वर्ष के छात्र एडमिशन वेब पर जा कर एडमिशन ले सकते हैं, जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र पिछले साल का रोल नंबर या मेल आईडी डाल कर दाखिला ले सकते हैं.
सी बी मेहता ने कहा कि पिछले साल पहले वर्ष में 970 सीट थी और 2600 के लगभग फॉर्म आये थे. जिनका मेरिट के आधार पर दाखिला दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस बार बीबीए भी है तो प्रथम वर्ष में 1000 सीट है, जिसके लिए मेरिट बनेगी और उसके आधार पर दाखिला शुरू किया जाएगा. डॉ. मेहता ने कहा कि कॉलेज में एडमिशन के लिए कमेटी गठित की गई है. जोकि छात्रों को आने वाले समस्या का समाधान करेगी.
ये भी पढ़ें : चचेरे भाई और जीजा ने की युवक की हत्या, शव को लगाई आग