किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों समेत तिब्बत और चीन में भारी बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से नदी के आस-पास बसे ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, जिला की विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं की ओर से भी लोगों को नदी के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है. सतलुज का जलस्तर बढ़ने से करछम के पास जेएसडब्ल्यू ने अपने 1 हजार मेगावाट बिजली पैदा करने वाले बांध के फाटक खोल दिए हैं. इससे अब नदी का जलस्तर और बढ़ गया है.
बता दें कि जिला किन्नौर में दो दिन से हल्की-हल्की बारिश जारी है. वहीं, जिला के ऊपरी क्षेत्रों समेत तिब्बत में बारिश होने से हर साल सतलुज व स्पीति नदी उफान पर होती है. ऐसे में पहाड़ों से भी अब गलेशियर के पिघलने का सिलसिला जारी है.
इससे छोटे-बड़े नदी नालों के जलस्तर भी बढ़ रहे हैं और सतलुज का जलस्तर बढ़ने के बाद नदी के आसपास जाने पर प्रशासन ने सख्त मनाही की है. वहीं, एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि नदी के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग सतलुज के आसपास न जाएं. इन दिनों हल्की बारिश के बीच सतलुज नदी उफान पर है. ऐसे में नदी के आसपास जाने से लोगों को खतरा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह