शिमला: शिमला के मख्खी नाला रोहड़ू में कैंपर और कार की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई है. कार कैंपर से टकरा कर खाई में गिर गई और पेड़ के सहारे लटक गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें कि दोनों वाहन चालकों को हल्की चोटें आई है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रोहड़ू चौकी पुलिस मौके पर पंहुच गई है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है.